भोपाल। मध्यप्रदेश की सत्ता पर 11 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक रात में ही पूरे स्टेट के पुलिस विभाग की बड़ी सर्जरी कर डाली। सीएम के आदेश पर मंगलवार देररात करीब 12 बजे स्टेट में तैनात 52 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। नई व्यवस्था में 1986 बैच के आईपीएस अनिल कुमार को तरक्की देकर लोकायुक्त महानिदेशक बनाया गया है, जबकि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए 1993 बैच के अनिल कुमार को ग्वालियर रेंज का आईजी बनाया गया है।