
दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट
भोपाल शहर की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट को लेकर पिछले 15 दिन से फंसा हुआ पेंच शनिवार को केंद्रीय नेतृत्व ने निकाल दिया है। यहां भगवानदास सबनानी भाजपा के प्रत्याशी बनाए गए हैं। इसे सिंधी वोट बैंक को खुश करने की कवायद भी माना जा रहा है।
इस सीट पर उमाशंकर गुप्ता एवं राहुल कोठारी के नाम पर आखिरी समय में निर्णय लिया जा रहा था। इसी दौरान केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में हुजूर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा सिंधी प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी को उतारने के मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई। आखिर में पार्टी ने दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सिंधी समुदाय के भगवानदास सबनानी को अपना प्रत्याशी बनाकर उतारने का निर्णय लिया।
पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता एवं प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी सहित जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी प्रत्याशी की रेस से बाहर— भाजपा ने यह निर्णय सिंधी समुदाय को बैलेंस करने के लिए लिया है। इसके बाद पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता एवं प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी सहित जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी प्रत्याशी की रेस से बाहर हो गए।
ये चुनाव जनता लड़ेगी और उसका भरोसा जरूर जीत दिलाएगा— इधर टिकट मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी भगवानदास सबनानी ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है। ये चुनाव जनता लड़ेगी और उसका भरोसा मुझे जरूर जीत दिलाएगा।
क्यों मिला भगवान दास को टिकट
- पूर्व सीएम उमा भारती एवं संघ के करीबी माने जाते हैं। प्रदेशाध्यक्ष ने उनकी पैरवी की थी।
- सिंधी बहुल हुजूर विधानसभा क्षेत्र को साधने की कोशिश हुजूर व दक्षिण-पश्चिम की सीमाएं लगी हैं।
- हुजूर में कांग्रेस से नरेश ज्ञानचंदानी मैदान में हैं।
- सबनानी को टिकट देकर भाजपा ने बैरागढ़ में अपने परंपरागत मतदाताओं को टूटने से रोकने का दांव खेला है। सबनानी के नेतृत्व में मार्च में सिंधी समाज का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ था।
Published on:
22 Oct 2023 07:50 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
