
16 सितंबर तक होंगी बैठकें
भोपाल. विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो गया। अब बुधवार से सदन की बैठकें देर शाम चलेंगीं। इस दौरान लंच ब्रेक भी नहीं होगा। मंगलवार को हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इस बात पर सहमति बनी। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि सदन की बैठक एक दिन पहले समाप्त हो रही हैं।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सत्र की बैठकें 13 से 17 सितंबर तक निर्धारित हैं। अब सदन 16 सितंबर तक चलेगा। इसके पीछे प्रमुख वजह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मध्यप्रदेश दौरा है। मोदी 17 सितंबर को कूनो पार्क आ रहे हैं। वे यहां चीतों को विशेष बाड़े में आजाद करेंगे।
स्पीकर गिरीश गौतम ने कहा कि सदस्यों में सहमति बनी है कि सदन की बैठक 16 सितंबर तक रखी जाएं। सदन की अवधि कम होने से फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि बैठकें अब शाम 7 बजे या उससे बाद तक होंगी। इससे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकेगी यदि सदस्य चाहेंगे तो इन घंटों की अवधि और बढ़ाकर देर रात तक सदन चलाया जाएगा।
इससे पहले मुख्य विपक्षी दल का प्रस्ताव था कि 17 को सदन की बैठक नहीं हो रही तो सत्र एक दिन बढ़ा दिया जाए। 18 को बैठक हो। सत्ता पक्ष की ओर कहा गया कि 18 को उपराष्ट्रपति मध्यप्रदेश आ रहे हैं। आखिरकार तय हुआ कि बैठकें 16 सितंबर तक ही रखी जाएं।
आज पेश होगा पूरक बजट
सरकार बुधवार को सदन में पूरक बजट पेश करेगी। चालू वित्तीय वर्ष का यह पहला पूरक बजट होगा। बजट पर गुरुवार को चर्चा होगी। इसके अलावा चार विधेयक भी पेश होंगे। इनमें मध्यप्रदेश संशोधन विश्वविद्यालय विधेयक, मध्यप्रदेश सिविल न्यायालय संशोधन विधेयकए मध्यप्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मण्डल संशोधन विधेयक, मध्यप्रदेश भू.राजस्व संहिता संशोधन विधेयक शामिल हैं। अन्य विषयों पर भी चर्चा प्रस्तावित है।
विधायकों ने मांगा अवकाश
सत्र के लिए चार विधायकों ने अवकाश मांगा है। पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा सिवनी.मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा नर्मदापुरम विधायक डॉण् सीतासरन शर्मा शामिल हैं।
Published on:
14 Sept 2022 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
