
mp baarish orange alert weather forecast heavy rain update (फोटो सोर्स- Patrika.com)
weather forecast: भोपाल में करीब 2 हफ्ते बाद बुधवार को सुबह धूप खिली, दिन भर कभी धूप तो कभी हल्के बादल बनते रहे। इसके कारण लोग दोपहर में उमस से भी बेहाल नजर आए। इसके बाद शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदला और शहर में काले घने बादल और गरज चमक के साथ शहर के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई।
शाम 7 बजे के बाद शहर के कई हिस्सों में बारिश का कम चलता रहा। इस दौरान रात्रि 8:30 बजे तक 5 मिमी बारिश दर्ज की गई। राजधानी में देर शाम से रात्रि तक शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई। गरज चमक के साथ बारिश दर्ज की गई। इस दौरान एमपी नगर, न्यू मार्केट, माता मंदिर, नर्मदापुरम रोड, कोलार रोड सहित अनेक स्थानों पर तेज बारिश का दौर रात्रि तक चलता रहा। (heavy rain update)
मौसम विभाग (weather forecast) के अनुसार अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। दो दिनों तक तेज बारिश की स्थिति भी बन सकती है। इसके साथ ही तापमान में भी मामूली उतार चढ़ाव जारी रहेगा। इस समय मानसूनी सिस्टम के कारण बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। इसके चलते बारिश का सिलसिला चल रहा है। (heavy rain update)
मौसम विभाग ने अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, बालाघाट, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विदिशा, रायसेन, सीहोर, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर सहित प्रदेश में कई स्थानों पर भी तेज बारिश की संभावना है। (heavy rain update)
अशोकनगर, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, निवाड़ी और टीकमगढ में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी।
Updated on:
10 Jul 2025 08:01 am
Published on:
10 Jul 2025 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
