
,,
माध्यमिक शिक्षा मंडल (mpbse) ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की पूरी तैयारी कर ली है। यहीं वो वक्त है जब कभी भी रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट 25 मई से पहले जारी किया जा सकता है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दोनों ही रिजल्ट को एक साथ जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट इसी सप्ताह जारी हो सकता है, हालांकि बोर्ड की तरफ से फिलहाल रिजल्ट की तारीखों की पुष्टि नहीं की गई है।
मध्यप्रदेश के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार आज-कल में खत्म होने वाला है। बोर्ड आफिस में रिजल्ट को लेकर हलचल तेज हो गई है। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार दोनों ही रिजल्ट को एकसाथ जारी करेंगे। बोर्ड के बड़े अधिकारियों ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी तेज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक जो इनपुट्स मिल रहे हैं उससे रिजल्ट के इसी सप्ताह आने के उम्मीद है। बोर्ड ने किताबों को जांचने का काम काफी पहले ही पूरा कर लिया था। जबकि रिजल्ट को भी आनलाइन करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब कभी भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर भी इसे देखा जा सकता है।
एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 5 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। दोनों ही परीक्षाओं को मिलाकर 19 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीयन कराया था। पिछले साल भी मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने दोनों रिजल्ट जारी किए था। इस बार मंत्रीजी बोर्ड की टापर लिस्ट भी जारी करेंगे। हालांकि इस बार 10वीं और 12वीं के टॉपर बच्चों को भोपाल बुलाया जा सकता है।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होते ही सबसे पहले वेबसाइट के होमपेज पर क्लिक करें। जहां एमपी बोर्ड 10वीं और एमपी बोर्ड 12वीं की लिंक दी जाएगी। इन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बाक्स खुल जाएगा, जिसमें आप अपना रोल नंबर और जन्म तारीख डालकर इंटर कर देंगे। इसके बाद आपके सभी सब्जेक्ट के नंबर आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएंगे। ऐसे ही रिजल्ट को अपने मोबाइल पर भी देखा जा सकता है। रिजल्ट स्क्रीन पर आने के बाद इसे आप प्रिंट कर लीजिए या स्क्रीन शॉट लेकर रख लीजिए। गौरतलब है कि पिछले साल 2022 में 29 अप्रैल को बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट दोपहर एक बजे जारी किया गया था। इसीलिए माना जा रहा है कि यह दोनों ही रिजल्ट इस बार भी एक साथ जारी कर दिए जाएंगे।
MP Board: इस वेबसाइट पर जारी होगा सबसे पहले 10वीं-12वीं का रिजल्ट, देखें अपडेट
mp board 10th and 12th results : इसी सप्ताह आने वाला है रिजल्ट, देखते रहें अपडेट
mp board: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बनकर तैयार, शिक्षा मंत्री जारी करेंगे मैरिट लिस्ट
10th and 12th Result 2023 date- अगले 10 दिनों में आ सकता है 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
10th, 12th Result 2023: आने वाला है एमपी बोर्ड का रिजल्ट, यह है अपडेट
mp board result 2023: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर आई अच्छी खबर, देखें अपडेट
Updated on:
22 May 2023 05:51 pm
Published on:
22 May 2023 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
