बच्चों सहित उनके माता पिता भी हो रहे परेशान
भोपाल। मध्य प्रदेश में 25 मई गुरुवार को 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने के बाद भी बच्चों को परिणाम का पता नहीं चल पा रहा है। कारण ये है कि जिन official साइटस पर रिजल्ट जारी किया गया है, वे खुल ही नहीं रही हैं। साइट द्वारा लोड नहीं लिए जाने के कारण रिजल्ट जारी होने के बाद से ही साइट बंद पड़ी हुई है, जिसके चलते छात्र छात्रओं को परेशान होना पड रहा है। ऐसे में विभाग की साइट का टेक्निकल एर्र बच्चों के लिए परेशानी का विषय बना हुआ है।
वहीं छात्रों व उनके अभिभावकों का कहना है कि जब हम रिजल्ट ही नहीं देख पा रहे हैं, तो कैसे ये जानें की हमारे बच्चे कि डिविजन में पास हुए हैं। और यदि पास नहीं हुए हैं तो कौन सा विषय उनके लिए परेशानी का विषय बना है।
कुल मिला कर रिजल्ट को लेकर जो अब तक बच्चों मे उत्सुकता बनी हुई थी, वहीं अब रिजल्ट जारी हो जाने के बाद भी नहीं दिखना उनके लिए परेशानी का कारण बन गया है। खास बात तो ये है कि एक ओर जहां बच्चे इसे लेकर परेशान हैं तो वहीं साइट की इस स्थिति के चलते उनके माता पिता अधिक परेशान होने के साथ ही तनाव में आ गए हैं।
ऐसा रहा 10वीं 12वीं का रिजल्ट
आज जारी हुए 10वीं 12वीं के रिजल्ट में 12वीं में 55.28 पास और 10वीं में बच्चे 63.28 पास हुए हैं।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी 15 मई सोमवार को मप्र के 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने के बाद भी लंबे समय तक बच्चों को परिणाम का पता नहीं चल सका था।
इसका भी कारण साइट द्वारा लोड नहीं उठा पाना रहा था। ऐसे में विभाग की साइट का टेक्निकल एरर बच्चों व उनके माता पिता के लिए काफी परेशानी का कारण बन गया था।
ऐसे समझें रिजल्ट को...
मध्य प्रदेश के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अब से थोड़ी ही देर पहले गुरुवार को जारी किए जा चुके हैं। इन परिक्षाओं में जहां 10वीं का रिजल्ट 63.28 प्रतिशत रहा, तो वहीं 12वीं का रिजल्ट 55.28 प्रतिशत रहा।
ऐसे में साइट ठीक हो जाने के पश्चात जो छात्र छात्राएं अपने 10 या 12वीं का रिजल्ट जानने की इच्छुक हैं, वे एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट जान सकते हैं।
www.mpbse.nic.in सहित www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, https://www.fastresult.in, www.examresults.net व www.examresults.net/mp पर देख सकते हैं।
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मोबाइल (Mobile) पर ऐसे देख सकते हैं?
- मोबाइल पर एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर से एमपीबीएसई ऐप (MPBSE App) डाउनलोड करना होगा। नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक तथा आवेदन क्रमांक डालें और इसके बाद रिजल्ट सामने आ जाएगा।
एसएमएस (SMS) से ऐसे देख सकते हैं MPBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट?
- एमएमएस के जरिए परिणाम देखने के लिए MPBSE10 Roll Number लिखकर 56263 पर भेज दें। इसके बाद परिणाम आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
एमपी बोर्ड में कितने विषयों में मिल सकती है सप्लीमेंट्री?
- MP Board 10वीं और 12वीं में केवल दो विषयों में फेल होने पर वापस परीक्षा दे सकते हैं। यह परीक्षा जून या जुलाई में आयोजित की जा सकती है। दो से अधिक विषयों में फेल होने पर विद्यार्थी को अगले साल वापस परीक्षा देनी होगी।
12वीं का रिजल्ट
1. मौली नेमा, अमरवाडा
- सोनाली परमार, भोपाल
- आर्या झिरा नरसिंहपुर
10वीं का रिजल्ट
1. मृदुल पाल, इंदौर
- प्राची गढवाल, इंदौर
- अनुभव गुप्ता , उमरिया