
mp bord
भोपाल। Mp board: अच्छे अंकों से कक्षा बारहवीं पास कर चुके विद्यार्थियों को कॉलेज में दाखिले के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसे पाने के लिए विद्यार्थियों को आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए 31 अक्टूबर तक की मोहलत दी गई है।
सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के तहत 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश से 4299 स्टूडेंट का कोटा है। इसमें पचास प्रतिशत छात्राओं के लिए आरक्षित है। केन्द्र सरकार की योजना के तहत यह मदद दी जाती है। माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी निर्देश के तहत 31 अक्टूबर तक आवेदन जमा कराए जाएंगे। 4299 से ज्यादा फाॅर्म होने पर मैरिट के आधार पर सिलेक्शन होगा। पिछले साल जिन्हें स्कॉलरशिप मिले उन्हें नवीनीकरण के लिए आवेदन करना होगा।
साइंस, आर्ट और कॉमर्स के लिए योजना
साइंस, आर्ट और कॉमर्स के विद्यार्थियों के यह छात्रव़ृत्ति दी जाती है। इसके तहत हर साल 20 हजार रुपए राशि दी जाती है।
स्काॅलरशिप पाने के लिए बैंक खाता और आधार कार्ड होना अनिवार्य है। आवेदन के दौरान इसका उल्लेख करना होगा। आवेदन ऑनलाइन जमा कराए जा रहे हैं।
Updated on:
22 Sept 2024 10:53 pm
Published on:
22 Sept 2024 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
