
भोपाल। मध्य प्रदेश में नया स्कूल सेशन शुरू हो चुका है। वहीं नयी कक्षाओं में पढ़ाई के बीच हाईस्कूल और 12वीं की परीक्षा में असफल रहे स्टूडेन्ट्स फिलहाल सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस हफ्ते में ही नतीजों का ऐलान हो सकता है, माध्यमिक शिक्षा मंडल की और से रिजल्ट जारी करने संबंधी पूरी तैयारियां भी कर ली गई हैं। फिलहाल आंसर शीट्स को जांचने का काम भी जारी है। आंसर शीट्स के चैक होने, नंबरिंग और मार्कशीट के प्रोसेस के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन जुलाई के पहले पखवाड़े में किया था। 12वीं की पूरक परीक्षा सभी विषयों के लिए 4 जुलाई को आयोजित की गई थी, वहीं कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षाएं 5 से 13 जुलाई तक संचालित की गई थी।
हर बार की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में मध्य प्रदेश के स्टूडेन्टस ने भाग लिया था। इस बार जून के महीने में स्टूडेन्ट्स को अपनी साल बचाने का ये दूसरा मौका दिया गया था। माना जा रहा था कि जुलाई के आखिरी हफ्ते या फिर अगस्त के पहले हफ्ते में नतीजे आ जाएंगे। हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि यदि आप भी अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए आप क्या करें।
इस हफ्ते के आखिर तक 12वीं के विज्ञान, कॉमर्स और आर्ट्स विषयों के नतीजे आने की उम्मीद है। नतीजों से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशयल साइट पर जाकर इसे प्राप्त किया जा सकता है। ये परीक्षा उन सभी स्टूडेन्ट्स के लिए जरूरी होती है जो 12वीं कक्षा में अपने नंबरों में बढ़ोत्तरी के लिए दूसरा मौका चाहते हैं। हर साल इस परीक्षा में प्रदेश के हजारों स्टूडेन्टस बैठते हैं।
इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in खोलें।
- यहां रिजल्ट टैब को ओपन करें।
- नीचे दिए गए सप्लीमेंट्री रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां पर आपको अपना रोल नंबर और जन्मतिथि सही सही भरनी होगी।
- रिजल्ट ओपन करें।
- अपने रिजल्ट को ध्यान से देख लें। नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि के साथ ही नंबरों की पड़ताल भी अच्छे से करें।
- इसके बाद यदि आप चाहें तो इस का प्रिटं आउट भी ले सकते हैं।
Published on:
03 Aug 2017 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
