
MP Board Result : 12वीं क्लास के सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट जारी, फेल छात्रों को एक और मौका
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकेंडरी यानी 12वीं क्लास के सप्लीमेंट्री एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिया है। जारी नतीजों के अनुसार, 1 लाख 20 हजार 781 परीक्षार्थियों में से 70.46 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।
यहां देख सकते हैं अपना रिजल्ट
पूरक परीक्षा में उपस्थित रहे छात्र-छात्राएं अपना परीक्षाफल माशिमं की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in या www.mpbse.mponline.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर साथ रखना होगा।
पेल हुए छात्रों के लिए एक और मौका
आपको बता दें कि, जुलाई में आयोजित हुई सप्लीमेंट्री परीक्षा के दौरान प्रदेशभर से कुल 1 लाख 20 हजार 781 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से अब 70.46 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इनमें 25 हजार 266 परीक्षार्थी फर्ल्ट डिविजन से पास हुए हैं। 55 हजार 867 परीक्षार्थी सैकंड डिविजन से पास हुए हैं। वहीं, 3838 परीक्षार्थी थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। वहीं, इनमें 35 हजार 610 परीक्षार्थी फेल भी हो गए हैं। हालांकि, सप्लीमेंट्री एग्जाम में भी फेल हुए बच्चों के पास अपनी साल बचाते हुए इसी वर्ष में उत्तीर्ण होने का एक और मौका है। ये स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश सरकार की 'रुक जाना नहीं योजना' का लाभ ले सकते हैं।
Published on:
29 Aug 2023 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
