20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Board Results 2022: आने वाला है 10 वीं बोर्ड और 12 वीं का रिजल्ट, मिलेंगे बोनस अंक

एमपी बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा के रिजल्ट की तरीख तय, गलत सवाल पर छात्रों को मिलेंगे बोनस नंबर

2 min read
Google source verification
mp_board_results_2022.png

भोपाल. मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा देने वाले आछों के लिए जरूरी खबर यह है कि जल्द ही इस परीक्षा का परिणाम आने वाला । इसके रिजल्ट की तारीख 20 अप्रेल बताई जा रही है। इसके साथ ही परीक्षा में इस बार गलत सवाल पर छात्रों को बोनस अंक दिए जाएंगे।

प्रदेश में 10वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित की गई थी। प्रदेश में दो साल बाद एमपी बोर्ड की ऑफलाइन मोड पर परीक्षा कराई गई है। कोरोना संक्रमण की वजह से दो साल से ऑनलाइन परीक्षा कराई गई थी।

यह भी पढ़ेंः आंखों पर पटटी बांधकर यहां खेलते हैं फुटबॉल, सात नेशनल खेल चुकी है टीम

वही बार्ड ने बोर्ड परीक्षा का परिणाम जल्दी देने के लिए परीक्षा के दौरान ही कॉपियों का मुल्यांकन भी शुरू कर दिया था। हालाकि एमपी बोर्ड की 10 वीं और 12वीं की परीक्षा में पुछे गए गलत सवालों के बोनस अंक देने की घोषणा की गई है।इससे छात्रों को फायदा मिलेगा।

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा संपन्न होने के बाद अब छात्रों को अब अपने परिणाम का इंतजार है। बाताया जा रहा है कि परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी हो सकता है। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः आप भी शादी-बर्थडे पार्टी में बुला सकते हैं पुलिस बैंड, पहले करनी पड़ेगी बुकिंग

ऐसे देखें अपना रिजल्ट
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं परीक्षा के छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाना होगा और रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी भारनी होगी। छात्र का रोल नंबर सहित अन्य जानकारी सही होने पर मोबाइल या कम्प्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट दिखने लगेगा।