
बजट पेश होने से पहले विधानसभा के बाहर हंगामा, देखें वीडियो
भोपाल. राजधानी भोपाल में आज प्रदेश का आम बजट पेश होने जा रहा है, कुछ ही देर में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे, लेकिन इससे ठीक पहले कुछ कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा परिसर में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने नारेबाजी कर बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
आज ही देशभर में एक साथ घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम बढ़े हैं, ऐसे में शिवराज सरकार में बजट पेश होने से पहले कांग्रेस नेता गैस सिलेंडर लेकर विधानसभा परिसर में पहुंच गए और विरोध करना शुरू कर दिया, कांग्रेस नेता नारेबाजी कर रहे हैं कि जो सरकार निकम्मी है वो सरकार बदलनी है।
चौथा कार्यकाल, अंतिम बजट
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार का यह चौथा साल है और यह अंतिम बजट है। इसी साल शिवराज सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसी साल मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव भी होने वाले हैं। इसे देखते हुए शिवराज सरकार ने सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है। वहीं विपक्ष भी सरकार को घेरने की तैयारी में है।
पहली बार इ-बजट
एक मार्च को पेश हो रहा बजट इस बार इसलिए भी खास है क्योंकि इस बजट के पेपरलेस बनाने की कोशिश की गई है। इसमें वित्त मंत्री स्वयं टैबलेट पर भाषण पढ़ेंगे, वहीं सभी विधायकों को भी टैबलेट दिए गए हैं। जिसमें वे ताजा स्थिति देख सकेंगे। विधायकों को इससे पहले टैबलेट चलाने की ट्रैनिंग दी जा रही है।
Updated on:
01 Mar 2023 11:15 am
Published on:
01 Mar 2023 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
