
MP Budget 2025 :मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। 18 विधायकों द्वारा ध्यानाकर्षण लगाया गया है। बता दें कि, इस बार बजट सत्र के सबसे अधिक ध्यानाकर्षण आज की कार्यवाही के दौरान ही लगाए गए हैं। वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि आज का सत्र कासा हंगामेदार गुजरने वाला है।
विधायकों ने जबलपुर नगर निगम में लीज फ्री होल्ड में संपरिवर्तन की प्रक्रिया मनमाने ढंग से किए जाने को लेकर ध्यानाकर्षण लगाया है। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा न होने पर ध्यानाकर्षण लगा है। सदन में सतना मेडिकल कॉलेज के प्रोजेक्ट का डिजाइन चेंज किए जाने पर ध्यानाकर्षण लगाया गया है।
विधायकों की ओर से प्रदेश में वनों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम न होने और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत मौसम आधारित फसल बीमा राशि न मिलने पर ध्यानाकर्षण लगाया गया है। साथ ही प्रदेश में नवीन राजकीय राजमार्ग घोषित न किए जाने पर ध्यानाकर्षण लगाया है। आज 75 याचिकाओं की प्रस्तुति होगी। आज सरकार मध्य प्रदेश सहकारी समिति विधेयक, नगर तथा ग्राम निवेश विधेयक 2025 लाएगी।
Published on:
24 Mar 2025 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
