
खंडवा जंक्शन पर 100 फीट की ऊंचाई पर लहराएगा 30 फीट का तिरंगा
भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ ( chief ministerKamal Nath ) 15 अगस्त ( 15 August ) को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में भोपाल में ध्वजारोहण ( flag hoisting ) करेंगे। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति नरसिंहपुर और उपाध्यक्ष हिना कांवरे बालाघाट में तिरंगा फहराएंगे।
राज्य शासन ने सभी मंत्रियों को उनके गृह नगर में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी दी है। इंदौर और रायसेन से दो मंत्री होने के कारण जीतू पटवारी को उज्जैन और आरिफ अकील को सीहोर जिले में ध्वजारोहण करने को कहा गया है। वहीं, 21 जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे।
सपाक्स ने जीएडी मंत्री का कक्ष घेरा
सपाक्स ( Sapaks ) ने मंगलवार को मंत्रालय में जीएडी मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के कक्ष के बाहर घेराव कर दिया। संगठन को मान्यता देने की मांग को लेकर सपाक्स प्रतिनिधि लंच के समय ूसीएम कमलनाथ और फिर सीएस एसआर मोहंती से मिलने पहुंचे थे।
सीएम की ओर से कहा गया कि अगले हफ्ते मुलाकात का समय दिया जाएगा, जबकि सीएस की ओर से लौटा दिया गया। इस पर सपाक्स प्रतिनिधि नाराज हो गए। उन्होंने जीएडी मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के पास पहुंचकर नाराजगी जाहिर की।
वल्र्ड फूड इंडिया में मप्र बनेगा पार्टनर
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में उद्यानिकी में संभावना वाले क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। इससे हम किसानों की आय को दोगुना कर सकते हैं। यह बात उन्होंने मंत्रालय में वल्र्ड फूड इंडिया 2019 के आयोजन के संबंध में दिए गए प्रस्तुतिकरण के दौरान कही। यहां तय किया गया कि नवंबर माह में दिल्ली में होने वाले वल्र्ड फूड इंडिया 2019 में मध्यप्रदेश पार्टनर स्टेट के रूप में भाग लेगा।
मंडला सांसद के निर्वाचन को चुनौती
जबलपुर, मंडला से भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के निर्वाचन को पराजित कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह मरावी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। मरावी की याचिका पर जस्टिस एके श्रीवास्तव की एकल पीठ ने सांसद कुलस्ते से चार सप्ताह में जवाब-तलब किया है। मरावी ने आरोप लगाया है कि चुनाव के दौरान अनियमितता की गई। अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी।
Published on:
07 Aug 2019 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
