
,
मध्यप्रदेश की राजनीति में दलबदल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आने वाले लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता अजय यादव ने कांग्रेस का दामन छोड़ कर बीजेपी का हाथ थाम लिया है।
विधानसभा में टिकट नहीं मिलने से नाराज थे
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने से अजय यादव नाराज चल रहे थे। तभी से उनके पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। उन्होंने बीजेपी कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के समक्ष बीजेपी ज्वाइन की है। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अजय यादव ने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी ज्वाइन की है। कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग की आंखों में धूल झोंकी है। कांग्रेस के साथ देश का भविष्य नहीं है। आगे कहा कि कांग्रेस देश विरोधी पार्टी है। कांग्रेस ने मुझे निष्कासित नहीं किया था बल्कि मैंने इस्तीफा दिया था। वहीं वनिता श्रीवास्तव ने भी बीजेपी ज्वाइन की है।
Published on:
04 Feb 2024 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
