17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP: 2 साल में लागू होगा NCERT सिलेबस, शिक्षा विभाग ने बनाया प्लान

योजना के मुताबिक अगले शिक्षण सत्र यानि 2017-18 से जूनियर क्लासेस में एनसीईआरटी का सिलेबस लागू करेगी

2 min read
Google source verification

image

rishi upadhyay

Oct 25, 2016

ncert

ncert



भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूलों में जल्द ही जूनियर क्लासेस में भी एनसीईआरटी सिलेबस लागू किए जाने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश का शिक्षा विभाग इसके लिए योजना पर काम भी कर रहा है। योजना के मुताबिक अगले शिक्षण सत्र यानि 2017-18 से जूनियर क्लासेस में एनसीईआरटी का सिलेबस लागू करेगी। प्रदेश सरकार पहले ही राज्य की 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिए एनसीईआरटी के सिलेबस की योजना पर काम शुरु कर चुकी है।


माना जा रहा है कि अगले शिक्षण सत्र से ही मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से सातवीं, नौवीं और ग्यारहवीं में एनसीईआरटी सिलेबस में ही पढ़ाई होगी। इसके बाद वाले शिक्षण सत्र से हायर क्लासेस में भी एनसीईआरटी सिलेबस को लागू किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है। माना ये भी जा रहा है कि अगले महीने कैबिनेट में ये प्रस्ताव रखा जा सकता है।


education


सीनियर क्लासेस में बाद में लागू होगा सिलेबस
विभाग का मानना है कि सीनियर क्लासेस में सीधे एनसीईआरटी सिलेबस लागू करना स्टूडेन्ट्स के लिए मुश्किल भरा साबित हो सकता है। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के साथ नये कोर्स पैटर्न के कारण स्टूडेन्ट्स पर दोगुना भार बढ़ जाएगा। लिहाजा इस योजना को सीनियर क्लासेस के लिए दो साल बाद लागू करने का प्लान है।


पहले चरण में अगले शैक्षणिक सत्र से ही पहली से सातवीं, नौवीं और ग्यारहवीं में एनसीईआरटी सिलेबस रखने की योजना है। माना जा रहा है कि स्कूलों में भाषायी विषयों में एनसीईआरटी का सिलेबस लागू नहीं होगा। हिंदी, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान का मौजूदा पाठ्यक्रम ही रहेगा वहीं विज्ञान और वाणिज्य संकाय के सभी विषयों का सिलेबस एनसीईआरटी का लागू किया जाएगा।

ncert


एनसीईआरटी को लिखा रॉयल्टी माफी का पत्र
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से एनसीईआरटी को चिठ्ठी लिखकर आग्रह किया है कि वह इसके लिए लगने वाली रॉयल्टी को माफ कर दे। आपको बता दें कि एनसीईआरटी सिलेबस अडॉप्ट करने पर 5 प्रतिशत रॉयल्टी लेता है। सिलेबस लागू करने के बाद विभाग अगले साल के नई किताबें भी छपवाएगा।

ये भी पढ़ें

image