MP Election 2023 : दिग्विजय सिंह के अलावा और भी कई नेता ईडी को लेकर पहले कर चुके हैं बयानबाजी..
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अब काफी कम समय बचा है और प्रदेश में सियासी हलचलें चरम पर हैं। इसी बीच दिग्विजय सिंह ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर बखेड़ा खड़ा हो सकता है। दरअसल दिग्विजय सिंह ने इस बार एक 'भविष्यवाणी' करते हुए कहा है कि 'देख लेना मध्यप्रदेश में अगले 4 दिनों में ईडी के छापे पड़ने वाले हैं' जिससे सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरु हो गई हैं।
दिग्विजय की 'भविष्यवाणी'
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है। दिग्विजय सिंह ने 'भविष्यवाणी' करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में अगले चार दिनों में ईडी की छापे कई जगहों पर पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजस्थान में ईडी के छापे पड़े हैं वैसे ही मध्यप्रदेश में भी पड़ने वाले हैं देख लेना। दिग्विजय सिंह ने आगे कहा चार दिन बाद देख लेना फिर आप खुद कहेंगे की दिग्विजय सिंह के पास कहां-कहां से जानकारी आ जाती है।
ईडी की छापेमारी पर सियासत
बता दें कि राजस्थान में हुई ईडी की कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है और कांग्रेस के नेता मध्यप्रदेश में भी ईडी की छापेमारी होने की आशंका जता चुके हैं। बीते दिनों कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी ईडी के छापों को लेकर बयान देते हुए कहा था कि राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी ईडी का स्वागत है हम मध्यप्रदेश में ईडी को भी हराने के लिए तैयार हैं। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है और इसी कारण इन दिनों चुनावी माहौल चरम पर बना हुआ है।
देखें वीडियो- कम मतदान वाले इलाकों में साइकिल लेकर निकले जिला निर्वाचन अधिकारी