17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी पर बीजेपी का हमला, Smriti Irani के बाद अब MP के वन मंत्री बोले, ‘उन्हें गांधी कहना महात्मा गांधी का अपमान’

'उन्हें महात्मा गांधी की पीढ़ी कहना सही नहीं है। यह गांधीजी का अपमान है। विजय शाह ने आगे कहा कि 'गांधी सरनेम रखने से कोई गांधीजी की संतान नहीं हो जाता...' जानें और क्या बोले Forest Minister विजय शाह...

2 min read
Google source verification
mp_minister_vijay_shah_statement_about_rahul_gandhi_rahul_ko_gandhi_kehna_mahatma_gandhi_ka_apmaan.jpg

लोकसभा में राहुल गांधी के फ्लाइंग किस मामले पर सियासत कुछ ज्यादा ही गरमाई हुई है। बीजेपी इस मुद्दे को तूल देती नजर आ रही है। स्मृति ईरानी के बाद अब मप्र के वन मंत्री विजय शाह एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल इस मामले को लेकर विजय शाह ने खंडवा में कहा है कि राहुल गांधी जो भी करते और बोलते हैं, जनता देख रही है, समझ रही है। उन्हें महात्मा गांधी की पीढ़ी कहना सही नहीं है। यह गांधीजी का अपमान है। विजय शाह ने आगे कहा कि 'गांधी सरनेम रखने से कोई गांधीजी की संतान नहीं हो जाता।

सदस्यता बहाली पर भी किया तंज मंत्री विजय शाह ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाली के सवाल पर कहा कि जो हम पर आरोप लगाते थे कि फैसला आने के दो दिन में राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त कर दी गई। लेकिन उन्हें अब नहीं दिख रहा कि कोर्ट का निर्णय आने के बाद उसी तेजी से सदस्यता बहाली, आवास आवंटन और लोकसभा में प्रवेश करवाने में भी हमारी सरकार ने कोई देरी नहीं की।

जानें क्या हुआ था लोक सभा में

राहुल गांधी मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बारे में बोल रहे थेे। भाषण खत्म कर वे जब जाने लगे तो, उन्होंने लोकसभा में अपनी सीट से फ्लाइंग किस किया। बाद में केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी जब अपना भाषण शुरू करने उठीं तो उन्होने राहुल गांधी के इस इशारे को मुद्दा बनाकर उठाया। इसके बाद से ही राहुल गांधी लगातार भाजपा के निशाने पर बने हुए हैं।

अब राहुल पर कार्रवाई की मांग

एनडीए की महिला सांसदों ने भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी के प्रति अनुचित इशारे करने और सदन में अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वहीं राहुल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।