29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIIT में 853 और NIT में एमपी को मिली 1833 सीटें, 4 जुलाई तक मिलेगा एडमिशन

देश के आइआइटी, ट्रिपल आइटी और एनआइटी समेत 116 कॉलेजों की 57 हजार से अधिक सीटों के लिए जोसा (ज्वॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी) ने ज्वॉइंट काउंसलिंग के प्रथम राउंड की सीटों का आवंटन जारी कर दिया है।

2 min read
Google source verification
IIIT में 853 और NIT में एमपी को मिली 1833 सीटें, 4 जुलाई तक मिलेगा एडमिशन

IIIT में 853 और NIT में एमपी को मिली 1833 सीटें, 4 जुलाई तक मिलेगा एडमिशन

भोपाल. आइआइआइटी और एनआइटी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि जोसा ने देशभर में एडमिशन के लिए प्रथम राउंड की सीटें अलॉट कर दी है, जिसमें एमपी को भी ढाई हजार से अधिक सीटें मिली है, इन सीटों पर स्टूडेंट्स 4 जुलाई तक एडमिशन ले सकता है।

देश के आइआइटी, ट्रिपल आइटी और एनआइटी समेत 116 कॉलेजों की 57 हजार से अधिक सीटों के लिए जोसा (ज्वॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी) ने ज्वॉइंट काउंसलिंग के प्रथम राउंड की सीटों का आवंटन जारी कर दिया है। इसमें मप्र को 2,686 सीटें आवंटित की गई हैं। 853 विद्यार्थियों को आइआइआइटी और 1833 को एनआइटी मिली है। इसमें 20 प्रतिशत सीटों पर बेटियों का कब्जा रहा, 84% ने कम्प्यूटर साइंस विषय को चुना है। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) भोपाल की बीटेक की 1,203 सीटों में से 1187 सीटें पहले राउंड में आवंटित की गई हैं। इसमें 907 सीटें छात्रों व 280 सीटें छात्राओं को आवंटित की गईं।

4 जुलाई तक एडमिशन

पहले राउंड की आवंटित सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया 4 जुलाई शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। आइआइटी गुवाहाटी की गाइड लाइन के अनुसार जिन्हें पहले राउंड में सीटें मिली हैं, उन्हें समय पर फीस का भुगतान करना होगा। आइआइआइटी भोपाल की कुल 375 सीटों में से 373 सीटों का आवंटन किया गया है, इसमें 361 सीटें छात्राओं को आवंटित की गई है।

ट्रिपल आइटी या आइआइआइटी की फुल फॉर्म इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी Indian Institute of Information Technology है, जिसमें एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को एंट्रेस एग्जाम देनी होती है। इसी प्रकार एनआइटी की फुल फॉर्म इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग है, जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग के उच्च स्तर का अध्यन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

पं.धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा फैसला, अब हर महीने 3 दिन जंगल में करेंगे कथा

लाड़ली बहना को मिलेंगे 5000 रुपए, 5 जुलाई तक करें अप्लाई

जज के सामने चक्कर खाकर गिरा फरियादी, थमने लगी थी सांसे, मौत के रास्ते से ऐसे लौटा वापस

2400 रुपए क्विंटल बिक रहा खुले बाजार में गेहूं, अब है खरीदी करने का अच्छा समय

Story Loader