29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी को मिली 6 अमृत स्टेशन की सौगात, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया लोकार्पण

MP News: पीएम नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आने वाले 6 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली लोकार्पण किया।

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi

पीएम नरेंद्र मोदी एमपी के 6 स्टेशनों का वर्चुअली लोकार्पण किया। फोटो- CMMadhyaPradesh X Account

MP News: मध्यप्रदेश को पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। गुरुवार को पीएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली लोकार्पण किया। जिसमें एमपी के भी 6 स्टेशन शामिल हैं।

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअली जुड़े और कहा कि भारत में हो रहे विकास कार्यों को देखकर दुनिया हैरान है। वंदे भारत जैसी ट्रेनें देश की नई गति को दर्शाती हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) में देशभर के 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बना रहे हैं। विकास भी, विरासत भी मंत्र का इन स्टेशनों पर नजारा साफ दिखाई देता है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने ओरछा का जिक्र करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के ओरछा स्टेशन पर भगवान राम की आभा का अहसास होगा।

ये स्टेशन अमृत योजना में शामिल


अमृत योजना में एमपी के 6 स्टेशन शामिल किए गए हैं। जिसमें नर्मदापुरम, श्रीधाम, कटनी साउथ, शाजापुर, सिवनी और ओरछा शामिल हैं। इन सभी स्टेशनों पर 86 करोड़ रुपए की लागत से हाईमास्ट, लाइटिंग, टिकट काउंटर, टॉयलेट और दिव्यांगों के रैंप जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही प्लेटफॉर्म के शेल्टर, कोच इंडिकेशन सिस्टम और सूचना प्रदान करने के लिए डिजिटल डिस्पले लगाए हैं।

क्या बोले सीएम डॉ मोहन यादव


सीएम डॉ मोहन यादव नर्मदापुरम से वर्चुअली जुड़े। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में प्रधानमंत्री ने भारत की ताकत दिखा दी है। ये मोदी जी की कूटनीति का ही नतीजा है कि पाकिस्तान को तीन देशों के अलावा कहीं समर्थन नहीं मिला। पहलगाम हमले के बाद आतंकियों का मकसद देश में दंगे भड़काना था लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में देश एकजुट रहा। ये लोकतंत्र की जीत है। मोदी में विश्वास की जीत है।