2023 के लिए राज्य सरकार ने स्थानीय अवकाश किए घोषित,
भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार इन दिनों सरकारी अमले पर खासी मेहरबान है. राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों—कर्मचारियों का हाल ही में महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है. इसके साथ ही अन्य भत्ते भी बढ़ाए जा रहे हैं. अब राज्य सरकार ने कर्मचारियों और अधिकारियों को खुश होने का एक और मौका दिया है. राज्य में सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों के लिए कुछ अतिरिक्त अवकाश घोषित किए गए हैं.
राज्य शासन ने भोपाल स्थित समस्त शासकीय कार्यालयों के लिए ये अवकाश घोषित किए हैं. सन 2023 के लिए राज्य सरकार ने 3 स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। इनमें कुछ अहम त्योहार शामिल हैं. राज्य सरकार ने सन 2023 के लिए जिन 3 स्थानीय अवकाशों की घोषणा की है उनमें गणेश चतुर्थी और दशहरा का दूसरा दिन भी शामिल है. इसके अलावा दिवाली के दूसरे दिन भी अवकाश घोषित कर कर्मचारियों अधिकारियों को बड़ी राहत दी गई है.
राज्य सरकार द्वारा घोषित किए गए स्थानीय अवकाशों में गणेश चतुर्थी मंगलवार 19 सितम्बर की छुट्टी दी गई है. इसके साथ ही दशहरा के दूसरा दिन बुधवार 25 अक्टूबर को भी अवकाश दिया गया है. गौरतलब है कि शहर में दशहरा के दूसरे दुर्गा विसर्जन की परंपरा है. राज्य सरकार ने दीपावली के दूसरा दिन सोमवार 13 नवम्बर को भी अवकाश घोषित कर दिया है।
इस बार 3 दिसम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित नहीं किया गया- हालांकि इस बार 3 दिसम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित नहीं किया गया है. जानकारी के अनुसार रविवार होने के कारण इसे सूची में शामिल नहीं किया गया है। भोपाल गैस त्रासदी स्मृति पर केवल भोपाल के लिए इस दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता रहा है.