
बुजुर्गों को मुफ्त हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करा रही सरकार, इस तारीख को निकलेगा जत्था
चुनावी साल में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने सूबेवासियों के लिए सौगातों का पिटारा खोल रखा है। इसी के चलते मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत अब शिवराज सरकार हवाई जहाज से प्रदेश के बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन करा रही है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे सभी 32 तीर्थ यात्रियों की सोमवार को प्रदेश वापसी हो गई है। 22 मई की दोपहर सवा 1 बजे तीर्थ यात्रियों से भरा विमान राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल पर उतरा है। सभी तीर्थ यात्रियों ने मां गंगा की आरती में शामिल होकर सुख समृद्धि की कामना के साथ अपने अपने घर लौट गए हैं।
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार 21 मई को भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए 32 तीर्थ यात्रियों के जत्थे वाले इंडिगो विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। विमान ने तीर्थ पर निकले सभी 32 तीर्थ यात्रियों में से 24 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल थे, जो प्रयागराज के दर्शन करने गए थे और एक दिन बाद अपने अपने घरों को वापस भी लौट गए हैं।
सुबह 10.50 बजे पहुंच गए थे यात्री
ये भी जान लें कि, रविवार को पहले जत्थे के सभी तीर्थ यात्री विमान से सुबह 10.50 मिनट पर प्रयागराज पहुंच गए थे, जबकि शाम को सभी ने मां गंगा की आरती में शामिल हुए। इस दौरान वहां उन्होंने प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।
हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर कब - कब निकलेगा जत्था
- हवाई यात्रा से तीर्थ दर्शन के दूसरे चरण में अबतक 23 मई को आगर मालवा जिले के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिरडी के लिए रवाना होंगे।
- इसके बाद 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से आगरा एयरपोर्ट पर उतरकर मथुरा वृंदावन जाएंगे।
- फिर, 26 मई को देवास के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के लिए निकलेंगे।
- 3 जून को खंडवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से कोलकाता के गंगासागर जाएंगे।
- 4 जून हरदा के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज जाएंगे।
- 6 जून को मंदसौर के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के लिए रवाना होंगे।
- 8 जून को नर्मदापुरम के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से आगरा एयरपोर्ट पर उतरकर मथुरा वृंदावन जाएंगे।
- 9 जून को नीमच के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगे।
- 15 जून को बड़वानी के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से कोलकाता के गंगासागर जाएंगे।
- 16 जून को इंदौर के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से होकर कोलकाता गंगासागर जाएंगे।
- 18 जून दमोह के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज जाएंगे।
- 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर जाएंगे।
- 19 जून को रतलाम के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी पहुंचेंगे।
- 20 जून को शाजापुर के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिरडी पहुंचेंगे।
- 22 जून को सागर के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से आगरा एयरपोर्ट पर उतरकर मथुरा वृंदावन पहुंचेंगे।
- 23 जून को खरगोन के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर पहुंचेंगे।
- 2 जुलाई को विदिशा के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज जाएंगे।
- 3 जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी पहुंचेंगे।
- 4 जुलाई को राजगढ़ के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा वृंदावन जाएंगे।
- 6 जुलाई को सीहोर के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा वृंदावन के लिए रवाना होंगे।
-7 जुलाई को धार के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगे।
- 16 जुलाई को रायसेन के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज जाएंगे।
- 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे।
Published on:
22 May 2023 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
