
भोपाल। मध्यप्रदेश की विधानसभा के सचिवालय में सहायक ग्रेड, स्टेनो टायपिस्ट और सुरक्षा गार्ड की भर्ती हेतु वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। ऑनलाइन आवेदन 10 अक्टूबर से शुरू होंगे और लास्ट डेट 10 नवम्बर है।
अब तक 50 हजार से ज्यादा आवेदन
अब तक 50 हजार उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं और 10 नवम्बर तक यह संख्या 2 लाख हो जाने की उम्मीद है। सहायक ग्रेड-3 के लिए योग्यता 12वीं पास और सीपीसीटी परीक्षा पास रखी गई है, लेकिन जो आवेदन आ रहे हैं उनमें इंजीनियर, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी वाले शामिल हैं। इसी तरह सुरक्षा गार्ड के लिए 12 वीं पास चाहिए, लेकिन इसमें भी ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट ने आवेदन किया है।
विधानसभा प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कहा कि भर्ती परीक्षा में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। विधानसभा में खाली पदों पर भर्ती के लिए पूरी पारदर्शिता के जरिए पद भरने के लिए प्रक्रिया तय की गई है। पहली बार केंद्र के उपक्रम से परीक्षा करवा रहे हैं। परीक्षा के लिए जितने संसाधनों की जरूरत है, इस लिहाज से निजी संस्था से एग्जाम कंडक्ट कराए जा रहे हैं।
Published on:
31 Oct 2022 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
