भोपाल

जेईई, नीट की तैयारी में लगे परीक्षार्थियों के लिए एमपी सरकार की बड़ी सौगात

JEE NEET- मध्यप्रदेश में जेईई की तैयारी में लगे परीक्षार्थियों के लिए राज्य सरकार बड़ी सौगात दे रही है। प्रदेश में सुपर-100 परीक्षा आयोजित की जा रही है।

less than 1 minute read
Jul 30, 2025
MP government's gift for the candidates preparing for JEE and NEET

JEE NEET- मध्यप्रदेश में जेईई की तैयारी में लगे परीक्षार्थियों के लिए राज्य सरकार बड़ी सौगात दे रही है। प्रदेश में सुपर-100 परीक्षा आयोजित की जा रही है। मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों में प्रवेश की सौगात मिलेगी। इन परीक्षार्थियों को भोपाल के विख्यात सुभाष उत्कृष्ट स्कूल एवं इंदौर के विख्यात शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हार आश्रम इंदौर में प्रवेश दिया जायेगा। प्रदेश में 3 अगस्त को यह परीक्षा आयोजित की गई है।

मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सुपर-100 योजना में इस वर्ष परीक्षा का आयोजन 57 केंद्रों पर किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार यह अहम परीक्षा प्रदेश के जिला स्तर पर बनाए गए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर होगी।

ये भी पढ़ें

विजय शाह को पद से हटाने की याचिका पर बड़ा अपडेट, सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई मंत्री की मुश्किलें

रविवार को प्रथम पाली में प्रात: 10:30 बजे से दोपहर एक बजे तक कक्षा-11वीं में जेईई की तैयारी के लिए परीक्षा ली जाएगी। द्वितीय पाली में दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक कक्षा-11वीं में नीट की तैयारी के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा।

प्रदेशभर के 10 हजार 727 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं

इस परीक्षा में प्रदेशभर के 10 हजार 727 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के लिए जिलास्तर पर 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुपर-100 परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूल कहे जाते शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हार आश्रम इंदौर में प्रवेश दिया जाएगा।

मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि सुपर-100 परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें

पदोन्नति पर इंक्रीमेंट पर एमपी हाईकोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

Updated on:
30 Jul 2025 08:46 pm
Published on:
30 Jul 2025 08:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर