5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी-खांसी से लेकर कैंसर तक की जांच के लिए रहेंगे विशेषज्ञ

जिलों में अलग-अलग तारीखों में लगेंगे मेले

2 min read
Google source verification
MP Govt to conduct block level health melas from April 18

सर्दी-खांसी से लेकर कैंसर तक की जांच के लिए रहेंगे विशेषज्ञ

भोपाल. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया है कि आजादी के अमृत महोत्सव में प्रदेश के सभी ब्लॉक में 18 से 30 अप्रेल तक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों में आम नागरिकों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं, पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड, डिजिटल मिशन में विशिष्ट स्वास्थ्य पहचान-पत्र उपलब्ध करवाते हुए विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों और स्वास्थ्य के प्रति आमजन में जागरुकता लाने का कार्य भी किया जाएगा। मेलों में सांसद, जिले के प्रभारी मंत्री, विधायक और जन-प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने मेलों व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी।

मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य मेलों में बीमारी की प्रारंभिक स्तर पर पहचान हेतु स्क्रीनिंग एवं निदान के संबंध में बुनियादी जांच, दवाइयों की उपलब्धता, विषय-विशेषज्ञों के साथ टेली-कंसल्टेशन से उचित इलाज की नि:शुल्क व्यवस्था भी रहेगी। टेली कंसल्टेशन सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ई-संजीवनी के माध्यम से 16 अप्रैल से किया जाना है। जरूरत के अनुसार गंभीर रोगियों को रेफर करने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी।

आयु वर्ग के हिसाब से रहेंगे काउंटर
स्वास्थ्य मेले में आने वाले रोगियों को आयु वर्ग के आधार पर पंजीकरण करने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए जाएंगे। इसमें गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी काउंटर भी बनेगा। इनमें स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के लिए विषय-विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे। बच्चों के स्वास्थ्य परिक्षण एवं उपचार के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं गर्भवती महिलाओं के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, लम्बी खांसी, बुखार आदि के लिए मेडिकल स्पेशलिस्ट, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, आंखों की परेशानी के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ, कान, नाक एवं गले संबंधी समस्या के लिए ईएनटी विशेषज्ञ, जोड़ों एवं हड्डी की परेशानी के लिए अस्थि रोग विशेषज्ञ, दिमागी एवं मानसिक रोगियों के लिए मानसिक रोग चिकित्सक के अतिरिक्त अन्य विषय-विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे। जरूरत होने पर टेली- कंसल्टेशन की व्यवस्था भी की गई है, जिससे जन-समुदाय को व्यापक एवं स्वास्थ्य मेले में विविध प्रकार से नि:शुल्क उपचार मिल सके। चिकित्सकीय उपचार के साथ स्वास्थ्य जागरुकता, परिवार परिवार नियोजन परामर्श, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण, ओरल कैंसर, मोतियाबिंद पहचान, टीकाकरण, टीबी एवं कुष्ठ रोग पहचान, रक्तादान की उपलब्धता भी इन मेले में सुनिश्चित की गई है।

इन विभागों का रहेगा सहयोग
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य स्तर से स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जारी किए गए हैं। मेलों में लोक शिक्षण, महिला-बाल विकास, आयुष, खेल एवं युवा कल्याण, जनसम्पर्क, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संस्कृति और सामाजिक न्याय विभाग सहयोगी की भूमिका निभाएंगे। राज्य स्तर से प्रत्येक जिले के लिए नोडल अधिकारी नामांकित किए गए है, जो स्वास्थ्य मेलों की सतत मॉनीटरिंग करेंगे। विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों के आयोजन का क्रम 18 अप्रेल से शुरू होगा। अलग-अलग तारीखों में जिलों में मेले लगेंगे। इसकी जानकारी स्थानीय स्तर पर मिल सकेगी।