18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॉपकॉर्न और आलू चिप्स पर MP सरकार देने जा रही है ये छूट

अगर आप फूड प्रिजर्वेशन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह समय अच्छा है। वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार विभाग इस तरह के बिजनेस के लिए भारी छूट देने जा रहा है।

2 min read
Google source verification

image

rishi upadhyay

Dec 13, 2016

industry

industry


भोपाल। पॉपकोर्न बनाना हो या फिर आलू चिप्स। आप यदि इस तरह के फूड प्रिजर्वेशन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह समय अच्छा है। वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार विभाग इस तरह के बिजनेस के लिए भारी छूट देने जा रहा है। जितना बड़ा बिजनेस, छूट उतनी ही बड़ी होगी। विभाग के दावों पर भरोसा करें तो आपको पांच करोड़ रुपए तक की छूट का लाभ मिल सकता है।

उद्योग संवद्र्धन नीति 2014 को आधार बनाकर विभाग के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान ने हाल में प्रोत्साहन के निर्देश दिए। सुलेमान उम्मीद कर रहे हैं कि इससे खाद्य प्रसंस्करण की छोटी इकाइयों के साथ बड़ी इकाइयां भी खुलेगी और रोजगार बढ़ेगा।


इस तरह छूट देगी सरकार
मध्य प्रदेश सरकार पॉपकॉर्न और आलू चिप्स का बिजनेस शुरू करने वालों को वेट और केंद्रीय विक्रय की राशि पर दस साल तक छूट देगी। इतना ही नहीं यदि बिजनेस को नए बिजली कनेक्शन की जरूरत है, तो सरकार नए बिजली कनेक्शन में प्रति यूनिट एक रुपए के हिसाब से 5 साल की छूट देगी। इसी तरह कृषि, उद्यानिकी, डेयरी के कुल खर्च का 35 फीसदी या पांच करोड़ रुपए जो अधिक होगा विभाग व्यय करेगा।


industry


सरकार ने निजी क्षेत्रों के लिए भी अपना ऑफर खोला है। इस ऑफर के मुताबिक यदि निजी क्षेत्र फूड पार्क की स्थापना करता है तो उसे लागत का 15 प्रतिशत या फिर पांच करोड़ रुपए की मदद दे जाएगी। मेगाफूड पार्क के भूमि को पूरी तरह स्टांप ड्यूटी पर छूट मिलेगी। इसके अलावा पांच साल तक मंडी शुल्क पर भी छूट मिलेगी।

नए बिजनेस पर सरकार का ये भी ऑफर
पॉपकॉर्न या आलू चिप्स के नए बिजनेस करने वालों के लिए सात साल तक क्रय शुल्क में छूट रहेगी। इसके अलावा बिजली कनेक्शन में सात से दस साल तक विद्युत शुल्क में छूट मिलेगी।



ये है फूड प्रिजर्वेशन का बाजार
कुल खाद्य बाजार में 53 प्रतिशत हिस्सा खाद्य प्रसंस्करण का हैं। देश भर में 1.30 करोड़ लाख खाद्य प्रसंस्करण बिजनेस से सीधे जुड़े हुए हैं। अभी के बाजार में 5.3 लाख करोड़ रुपए की हिस्सेदारी है।

इन श्रेणियों में होता है फूड प्रिजर्वेशन
फल और सब्जियां, दुग्ध व दुग्ध निर्मित उत्पाद, मीट व मुर्गी पालन, मत्स्य उत्पाद, अनाज प्रसंस्करण, बीयर व एल्कोहोलिक पेय पदार्थ, चॉकलेट और कोको उत्पाद, सोया निर्मित उत्पाद, मिनरल वाटर, उच्च प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थ, सॉफ्ट ड्रिंक, खाने और पकाने के लिए तैयार उत्पाद, नमकीन, चिप्स, पास्ता उत्पाद, बेकरी उत्पाद और बिस्कुट आदि जैसी मुख्य श्रेणियों में खाद्य प्रसंस्करण कार्य होता है।

ये भी पढ़ें

image