16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी हाईकोर्ट की निगरानी में होगा सहारा की बेशकीमती जमीनों का सौदा

Sahara Group Valuable Land Deal: जनवरी में शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू ने शुरू की थी जांच, लेकिन जमीन को औने-पौने दामों में बेचने के गड़बड़झाले का नहीं निकला कोई नतीजा, हाईकोर्ट ने ईडी से मांगी केस डायरी

less than 1 minute read
Google source verification
Sahara Group Valuable Land in MP An Eye of MP High Court

Sahara Group Valuable Land in MP An Eye of MP High Court (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया-Demo Pic)

MP High Court on Sahara Land Deal: सहारा की 310 एकड़ बेशकीमती जमीन का औने-पौने दाम में सौदा करने के मामले की जांच अब हाईकोर्ट के निगरानी में होगी। इसके लिए शिकायतकर्ता आशुतोष मनु दीक्षित ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। कोर्ट ने ईओडब्ल्यू से केस डायरी और अब तक की कार्रवाई पर शपथ-पत्र भी मांगा है। सुनवाई 28 जुलाई को होगी।

पहले शिकायत, फिर जांच, नहीं निकला नतीजा, मामला अब हाईकोर्ट पहुंचा

जनवरी में शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू जांच शुरू की, पर ठोस नतीजा नहीं आया तो मामला हाईकोर्ट पहुंचा। इस गड़बड़झाले में ईडी भी सक्रिय हो गई है। ईडी ने सहारा समूह व जुड़ी संस्थाओं पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सहारा के अध्यक्ष की मुख्य प्रबंधन टीम के कार्यकारी निदेशक अनिल अब्राहम सहित एक अन्य शामिल हैं। ईओडब्ल्यू भी पहले अब्राहम से पूछताछ कर चुकी है। बताते हैं, भोपाल, कटनी, जबलपुर की जमीन का सौदा औने-पौने दामों में अब्राहम की जानकारी में रहते हुए हुआ।

भोपाल-जबलपुर, कटनी में बिकी 310 एकड़ जमीन

सहारा समूह की करीब 1000 करोड़ की 310 एकड़ जमीन का सौदा कुछ करोड़ में ही किया गया। भोपाल की 110 एकड़ जमीन का 48 करोड़, जबलपुर की 100 एकड़ जमीन का 20 तो कटनी की 100 एकड़ जमीन का 22 करोड़ में सौदा किया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार जमीन बिक्री का पैसा सेबी-सहारा के संयुक्त खाते में जमा करना था। लेकिन ऐसा नहीं किया।

ये भी पढ़ें: राजा हत्याकांड से दहशत में पति, कोर्ट में वकील का चौंकाने वाला खुलासा