scriptmp home minister How to Get Refund From Sahara Investment Amount Know How to apply for Sahara Investment Refund Money | गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने MP के सहारा निवेशकों से की अपील, सहारा रिफंड पोर्टल पर केवल यही निवेशक कर सकते हैं एप्लाई | Patrika News

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने MP के सहारा निवेशकों से की अपील, सहारा रिफंड पोर्टल पर केवल यही निवेशक कर सकते हैं एप्लाई

locationभोपालPublished: Jul 25, 2023 01:50:55 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एमपी के सहारा निवेशकों से अपील की है कि वे सहारा के रिफंड पोर्टल पर एप्लाई करें। उनका पैसा उनके अकाउंट में पहुंच जाएगा। लेकिन...

mp_hm_narottam_mishra_said_about_sahara_investers_mp.jpg

मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एमपी के सहारा निवेशकों से अपील की है कि वे सहारा के रिफंड पोर्टल पर एप्लाई करें। उनका पैसा उनके अकाउंट में पहुंच जाएगा। लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि यह आवेदन केवल वही निवेशक कर सकते हैं जिन लोगों के निवेश की अवधि पूरी हो चुकी है। वहीं जिन लोगों के निवेश की अवधि अभी पूरी नहीं हुई है उन्हें फिलहाल पैसा नहीं मिलेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.