19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमलनाथ जी चुनावी, तो राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदु हैं- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा Watch Video

बीजेपी ने न केवल कांग्रेस के हिंदुत्व की राह, बल्कि कांग्रेस पार्टी के लोगों द्वारा कमल नाथ का विरोध करने पर भी सवाल उठा दिए हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज किया है...

2 min read
Google source verification
mp_home_minister_narottam_mishra_taunt_at_congress_and_kamalnath_assembly_election_war_in_mp.jpg

मप्र का यह चुनावी साल है। यहां साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश की प्रमुख पार्टियों ने चुनावों में जीत के लिए हर संभव कोशिश शुरू कर दी है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी जहां मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में लगातार घोषणाएं कर रही है, वहीं कांग्रेस अब हिंदुत्व की राह पर चुनाव जीतने की तैयारी कर रही है। हालांकि कांग्रेस के लिए हिंदुत्व की राह इतनी आसान नहीं है, खुद उन्हीं के पार्टी के लोगों ने उन पर निशाना साधा है। तो फिर बीजेपी भी कहां पीछे रहती। बीजेपी ने न केवल कांग्रेस के हिंदुत्व की राह, बल्कि कांग्रेस पार्टी के लोगों द्वारा कमल नाथ का विरोध करने पर भी सवाल उठा दिए हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज किया है।

नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के सवालों पर कहा कि 'कमलनाथ जहां चुनावी हिंदू हैं तो राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू हैं।' गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी को पहले अपनी पार्टी को जवाब देना चाहिए। आचार्य जी हों या फिर एआइएमआइएम सांसद असद्उद्दीन ओवैसी सभी उनका विरोध कर रहे हैं।'

आपको बता दें कि कमल नाथ ने हाल ही में बयान दिया था कि वे हिंदु हैं और हिंदु होने पर उन्हें गर्व है। वहीं उन्होंने देश को हिंदु राष्ट्र भी कहा। उनके इस बयान के बाद वे अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गए।

पहले प्रमोद कृष्णन ने बोला हमला

कमल नाथ पर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने ट्विट कर निशाना साधा था, उन्होंने लिखा था मुसलमानों के ऊपर 'बुलडोजर' चढ़ाने और आरएसएस का एजेंडा हिंदू राष्ट्र की खुल्लमखुल्ला वकालत करके 'संविधान' की धज्जियां उड़ाने वाले 'भाजपा' के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता।' प्रमोद कृष्णन ने आगे लिखा है कि आज रो रही होगी गांधी की 'आत्मा' और तड़प रहे होंगे पंडित नेहरू और भगत सिंह, लेकिन सैक्यूलरिज्म के ध्वज वाहक जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह और मल्लिकार्जुन खरगे, सब खामोश हैं।'

वहीं अब असद्उद्दीन ने भी किया ट्विट

प्रदेश के पूर्व सीएम और कांगे्रस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान और अब एआइएमआइएम सांसद असदु्द्दीन ओवैसी के निशाने पर हैं। ओवैसी ने कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाना साधा है। ओवैसी ने ट्विट कर कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 'दिग्गज' नेता साफ-साफ वही कह रहे हैं जो मोहन भागवत कहते हैं, भारत हिंदू राष्ट्र है। भारत सिर्फ एक समुदाय का देश नहीं है। भारत कभी हिंदू राष्ट्र ना था, ना है और ना कभी होगा इंशा अल्लाह।

ओवैसी ने आगे लिखा है कि 'मोहब्बत की दुकान' में नफरत की तस्करी हो रही है।' वहीं ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि 'दूसरों पर बी-टीम का ठप्पा लगाने का अधिकार इन्हें कहां से मिला? कल के दिन अगर भाजपा हार भी जाए, तो इस नफरत में क्या कोई कमी आएगी?'