
mp housing board new policy LIG-MIG house option ews flat (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
mp housing board new policy:री-डेवलपमेंट पॉलिसी के तहत अब आप अपनी पुरानी बिल्डिंग में एलआइजी-एमआइजी आकार के लेट और मकान भी ले पाएंगे। इसके लिए पॉलिसी में बदलाव का प्रस्ताव तैयार किया गया है। हाउसिंग बोर्ड ने शासन के पास इसे भेजा है। मंजूरी मिलने पर आगामी प्रोजेक्ट्स से ये सुविधा लोगों को मिलना शुरु हो जाएगी। (LIG-MIG house option)
इसका सबसे ज्यादा लाभ ईडब्ल्यूएस यानी निम्न आय वर्ग वाले आवास धारक को होगा। बीते 25 से तीस साल से वह 350 वर्गफीट से 400 वर्गफीट आकार के घर में रहने वाले री-डेवलपमेंट में अपने लिया 550 और 600 वर्गफीट के आवास की मांग कर सकेंगे, हालांकि अतिरिक्त जगह के लिए उन्हें मौजूदा गाइडलाइन के अनुसार भुगतान करना होगा।
पॉलिसी में अभी मौजूदा आवास से 20 फीसदी ज्यादा बड़े आकार का मकान देने का प्रावधान है। यदि किसी का आवास 350 वर्गफीट का है तो उसे नया आवास 420 वर्गफीट का मिलेगा। बोर्ड को प्रोजेक्ट्स के लिए ली गई आमजन की राय में ये पता चला कि परिवार बढ़ने के साथ जगह की जरूरत बढ़ी है। हाउसिंग बोर्ड कमिश्रर के प्रोजेक्ट इंचार्ज जितेंद्र गौतम का कहना लोग अपने मौजूदा कॉप्लेक्स- परिसर में ही बड़ा आवास चाहते हैं। इससे ही आवास की श्रेणी बदलने का प्रस्ताव तैयार किया गया।
Published on:
23 Jul 2025 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
