
आय कर विभाग के छापेमार कार्रवाई आज दूसरे दिन भी जारी है। अश्विनी शर्मा के फ्लैट के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात है।

मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के करीबी अश्विनी शर्मा के पास प्लेटिनम प्लाजा में कई फ्लैट और आठ लग्जरी गाड़ियां अब तक मिली।

सीआरपीएफ के जवान प्लेटिनम प्लाजा के बाहर तैनात है। अगले दिन यानि सोमवार को भी आय कर विभाग की जांच जारी।

आय कर विभाग की टीम अश्विनी शर्मा से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि नोट गिनने का काम अभी चल रहा है।

माना जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम आज छापे में मिले बैंक खातों और लॉकर्स की जांच कर सकती है।


