24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP: एक्साइज ड्यूटी का विरोध, आज और कल बंद रहेगा सराफा

सराफा कारोबारियों ने बुधवार को अलग-अलग बैठक करके गुरुवार को दोपहर 12 बजे सराफा बाजार में धरना देने का निर्णय लिया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anwar Khan

Mar 03, 2016

भोपाल। ज्वैलरी पर 1 फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगाए जाने के विरोध में देशभर के ज्वैलर्स बुधवार से तीन दिन की हड़ताल पर चल रहे हैं। देशव्यापी हड़ताल के चलते प्रदेश में हड़ताल दो दिन और आगे बढ़ा दी गई है। इसके चलते अब सराफा बाजार में शनिवार से ही कामकाज होगा। सराफा कारोबारियों के आंदोलन के चलते व्यापारी, सुनार, कारीगरों का काम पूरी तरह से बंद है।



आज देंगे धरना
सराफा कारोबारियों ने बुधवार को अलग-अलग बैठक करके गुरुवार को दोपहर 12 बजे सराफा बाजार में धरना देने का निर्णय लिया। मध्यप्रदेश सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकम सोनी ने बताया, बजट में घोषणा हुई है कि 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की ज्वैलरी बनाने वाले ज्वेलर को अब 1 फीसदी एक्साइज ड्यूटी देनी होगी। अगर वे ज्वैलरी की ब्रांडिंग करते हैं, तो एक्साइज की दर 12.5 प्रतिशत होगी।


इसलिए बढ़ रही नाराजगी
सरकार ने 6 करोड़ रुपए से अधिक के टर्नओवर वाले व्यापारियों पर एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी लगाने के अलावा दो लाख या उससे ज्यादा की खरीदी पर पैनकार्ड अनिवार्य करने से भी कारोबारी खफा हैं। श्री सराफा एसोसिएशन के सदस्य नवनीत अग्रवाल ने बताया कि हमारा विरोध टैक्स का नही बल्कि एक और नए विभाग को हमारे ऊपर थोपा जा रहा है। इसका विरोध है। इससे व्यापारियों की परेशानी और बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ें

image