भोपाल। ज्वैलरी पर 1 फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगाए जाने के विरोध में देशभर के ज्वैलर्स बुधवार से तीन दिन की हड़ताल पर चल रहे हैं। देशव्यापी हड़ताल के चलते प्रदेश में हड़ताल दो दिन और आगे बढ़ा दी गई है। इसके चलते अब सराफा बाजार में शनिवार से ही कामकाज होगा। सराफा कारोबारियों के आंदोलन के चलते व्यापारी, सुनार, कारीगरों का काम पूरी तरह से बंद है।