29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटियों को लव जिहाद से बचाने की गुहार, धरने पर बैठी दो माताएं

सीएम से लव जिहाद की शिकायत, अपनी बेटियों को 15 दिन से तलाश रहीं माताएं

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Nisha Rani

Feb 28, 2024

women.jpg

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में लव जिहाद के दो मामले सामने आए हैं। दोनों ही मामले में बेटियों का अब तक पता नहीं चल सका है। दोनों की मां शहीद स्मारक पर धरने पर बैठ गई और मुख्यमंत्री मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई हैं। महिलाएं हाथों में जो तख्तियां लेकर बैठी थी, उस पर लिखा था 'लव जिहाद मुर्दाबाद', 'मुख्यमंत्रीजी हमारी लाडली बेटी को बचाओ।'

शहर के कोतवाली और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र से दो युवतियां गायब हो गई हैं। गुमशुदा लड़कियों का मामला 17 जनवरी एवं 29 जनवरी का बताया जा रहा है। अब तक उनकी तलाश में दोनों की मां दर-दर भटक रही हैं। इनका आरोप है कि हमारी बेटियों को मुस्लिम लड़के भगाकर ले गए। उन्हें शक है कि कहीं उनकी बेटी के साथ लव जिहाद जैसी घटना हुई है। इसलिए उनकी माताएं छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना में धरने पर बैठ गईं। इनके धरने पर बैठने की खबर लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाने की कोशिश की, लेकिन वे कार्रवाई की बात पर अड़ी रहीं।


जिला प्रशासन एवं पुलिस को जब इस बात का पता चला तो कोतवाली TI ने दोनों महिलाओं से जाकर चर्चा की, तो पता चला कि धर्म टेकरी चौकी क्षेत्र निवासी युवती 29 जनवरी से लापता हैं। जिसे कोई मुस्लिम युवक अपने साथ ले गया है। महिला ने लव जिहाद का आरोप लगाया है। दूसरी घटना कोतवाली थाना इलाके की है। यहां से 17 जनवरी को एक युवती गायब हुई है। इसकी मां ने भी कहा है कि मुस्लिम लड़का भगाकर ले गया है। इन्होंने लव जिहाद का आरोप लगाया है। दोनों अलग-अलग मामलों में पुलिस ने पहले ही गुमशुदगी दर्ज कर ली थी, लेकिन अब तक दोनों युवतियां का पता नहीं लगाया जा सका है। परेशान घरवालों ने शहीद स्मारक पर धरना देकर अपनी बेटियों का पता लगाने की गुहार मुख्यमंत्री से लगाई है।

कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने कहा कि सूचना पर पहुंचे हैं, यहां दो महिलाएं अपनी गुमशुदा बेटियों की तलाश के लिए धरने पर बैठी थीं। मामले में पहले गुमशुदगी दर्ज की हुई है। लड़कियों का पता लगाया जा रहा है। दोनों महिलाओं को अश्वासन दिया है। पुलिस ने बताया कि शीघ्र ही उन्हें ढूंढ लिया जाएगा। इसके लिए वरिष्ठ अफसरों के निर्देशन में जल्द ही तलाश कर लिया जाएगा।

Story Loader