
IPS officer Vivek Johri took over DGP takes charge
भोपाल। मध्यप्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी गुरूवार की सुबह 11 पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पदभार संभाला। अभी तक स्पेशल डीजी सायबर सेल राजेंद्र कुमार को प्रभारी डीजीपी का चार्ज दिया गया था। 1984 बैच के आईपीएस अफसर विवेक जौहरी इसके पहले बीएसएफ में महानिदेशक थे।
मैनिट से की थी इंजीनियरिंग
विवेक जौहरी बीएसएफ के 25वें प्रमुख बने हैं। जौहरी भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के विशेष सचिव के पद पर भी रह चुके हैं। जौहरी भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (मैनिट) से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। मध्यप्रदेश के कई अहम ओहदों पर रह चुके हैं, सीबीआई में भी सेवाएं दे चुके हैं। वे भोपाल के मॉडल स्कूल के पूर्व छात्र हैं।
इस लिए हटा दिया था वीके सिंह को
आप को बता दे कि कमलनाथ सरकार ने अभी कुछ दिन पहले डीजीपी के पद पर रहे वीके सिंह को हटा कर खेल संचालक बनाया गया है। वीके सिंह ने जनवरी 2019 में डीजीपी का पद संभाला था। बताया जा रहा है कि राजगढ़ मामले में आईपीएस और आईपीएस में टकराव के बाद उनकी छवि खराब हुई थी।
ये बड़ा कारण माना गया था
ब्यावरा में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक रैली निकाली गई थी, जिससे जिलाधिकारी निधि निवेदिता ने कथित तौर पर एक सहायक सब इंस्पेक्टर तो थप्पड़ मारा था। आईएएस अफसरों की लाबी ने कलेक्टर का समर्थन किया, लेकिन डीजीपी सिंह ने डीएसपी से जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने को कहा था। इसके बाद कलेक्टर को दोषी पाया था और रिपोर्ट गृह विभाग को दे दी थी। इससे आइएएस अफसर और नाराज हो गए थे। तभी से डीजीपी की उलटी गिनती शुरू होना माना जा रहा था।
Published on:
12 Mar 2020 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
