8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल ने बिल में एक रूपया ज्यादा जोड़ा, अब चुकाने होंगे इतने हजार रूपये..

mp news: ग्राहक से होटल ने पानी की बोतल पर एक रूपया अतिरिक्त जोड़कर जीसएटी वसूला था, 4 साल बाद उपभोक्ता फोरम ने लगाया जुर्माना...।

2 min read
Google source verification
bhopal

mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक होटल ने ग्राहक से 1 रूपया ज्यादा जोड़कर जीएसटी वसूला जो अब होटल संचालक को महंगा पड़ गया है और उसे इसके बदले 8 हजार 1 रूपये देने होगें। मामला भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित मोती महल डीलक्स होटल का है जिसने एक ग्राहक से पानी की बोतल पर एक रूपया अतिरिक्त जोड़कर जीसएसटी वसूला था। ग्राहक ने इसे लेकर उपभोक्ता फोरम में शिकायत की और अब उपभोक्ता फोरम ने होटल पर जुर्माना लगाया है।

एक रूपया ज्यादा जोड़कर वसूला जीएसटी

मामला 15 अक्टूबर 2021 का है तब भोपाल के ऐश्वर्य निगम ने दोस्तों के साथ होशंगाबाद रोड स्थित मोती महल होटल में खाना खाया था। खाने का बिल 796 रुपए बना। बिल में बिसलेरी पानी की बोतल की कीमत 29 रुपए बताई गई, जबकि बोतल पर MRP 20 रुपए लिखी थी। होटल ने 1 रुपए अतिरिक्त GST भी वसूला। तब ऐश्वर्य ने होटल मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की थी जिस पर विवाद भी हुआ था और बाद में ऐश्वर्य ने उपभोक्ता फोरम में केस दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता की गुंडागर्दी का वीडियो देखें, दुकान में घुसकर की मारपीट…

उपभोक्ता फोरम ने लगाया 8 हजार 1 रूपये का जुर्माना

उपभोक्ता फोरम में मामले की सुनवाई के दौरान होटल संचालक की ओर से कहा गया कि ग्राहक को मेनू कार्ड दिया था। उसमें कीमत और GST का जिक्र था। साथ ही ये भी तर्क दिया गया कि होटल में बैठने, एयर कंडीशनर और म्यूजिक जैसी सुविधाएं हैं इसलिए रेस्टोरेंट में MRP लागू नहीं होती। होटल ने यह भी कहा कि पानी की बोतल पर GST लगाना कानून के हिसाब से सही है। जिसके विरोध में ऐश्वर्य के वकील ने तर्क दिया कि MRP में GST शामिल होता है। इसलिए अलग से GST वसूलना गलत है। इसके बाद उपभोक्ता फोरम ने होटल पर 8 हजार 1 रूपये का जुर्माना लगाया है।

यह भी पढ़ें- छोटे भाई को हनीट्रैप में फंसवाया और फिर 2.5 लाख में दी सुपारी…