28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों को मिले 21,000 रुपए महीना, धरने पर बैठे कर्मचारी

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज होकर आउटसोर्स कर्मचारी धरने पर बैठे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

प्रतीकात्मक फोटो

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज होकर आउटसोर्स कर्मचारी और एएनएम का धरना प्रदर्शन जारी है। संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा शाहजहानी पार्क में प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं, एएनएम के द्वारा अंबेडकर पार्क में प्रदर्शन जारी है।

कर्मचारी संघ की 10 सूत्रीय मांग

संविदा-आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की 10 सूत्रीय मांगों में से एक न्यूनतम वेतन 21 हजार रुपए महीने करने की है। कर्मचारियों का आरोप है कि 30 हजार से अधिक आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी हैं। जिनमें सपोर्ट स्टाफ, डेटा एंट्री ऑपरेटर, सुरक्षा कर्मी और सफाई कर्मी समेत कई अन्य कर्मचारी सरकारी अस्पतालों में कई सालों से सेवाएं दे रहे हैं। सरकार के अभी तक कोई नीति नहीं बनाई गई। प्राइवेट एजेंसियां वेतन देने में मनमानी कर रहे हैं।

कर्मचारी संघ ने लगाए गंभीर आरोप

कर्मचारी संघ के द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि आउटसोर्स कंपनियों और जिला अधिकारी के द्वारा हर महीने करोड़ों रुपए का घोटाला किया जा रहा है। साथ ही कर्मचारियों को 70 फीसदी वेतन ही दिया जा रहा है।

इधर, जेपी अस्पताल परिसर में 500 महिला बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता अमरण अनशन पर बैठी हैं। आंदोलन का नेतृत्व कर रहीं ममता हिरवे का आरोप है कि कई लोगों बिना बताए ही नौकरी से निकाल दिया गया और नई नियुक्ति के आदेश तक जारी नहीं किए गए।