12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एक्शन मोड में प्रशासन! 8 एकड़ में फैले अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

MP News: मध्यप्रदेश में प्रशासन इन दिनों अवैध निर्माण को हटाने में जुटा हुआ है।

mp news
प्रतीकात्मक फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अवैध निर्माण पर फिर से ताबाड़तोड़ कार्रवाई की गई। कोलूखेड़ी में दो अवैध कॉलोनी पर बुधवार को जेसीबी की मदद से करीब 13 एकड़ की जमीन से अतिक्रमण को हटाया गया। वहीं 8 एकड़ की जमीन के करीब निर्माण कार्य को नेस्तनाबूद कर दिया गया।

दरअसल, यह पूरी कार्रवाई हुजूर तहसील इलाके में की गई। प्रशासन के द्वारा लगातार अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की जा रही है। ग्राम कोलूखेड़ी की जमीन पर बन रही अवैध कॉलोनी की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। यह कार्रवाई रेहान गोल्डन पर की गई है। वहीं, शिव रियल्टी कॉलोनी में विकास कार्य चालू था। यहां पर अवैध निर्माण और बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया गया।

कार्रवाई के दौरान एसडीएम विनोद सोनकिया टीम के साथ मौजूद रहे।

इन दिनों पूरे प्रदेश में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जा रही है और अतिक्रमण को रास्ते से हटाया जा रहा है। बीते दिनों, भोपाल के मिलेनियम कॉलेज द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। ग्राम छावनी पठार में 3 एकड़ बेशकीमती शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। इसके साथ ही ग्रीनवुड फार्म नामक अवैध कॉलोनी के निर्माण कार्य को ध्वस्त किया गया था। इसी दौरान में मयूरी गार्डन (बरखेड़ा नाथू) और रॉयल रिसोर्ट में हो रहे अवैध निर्माणों को तोड़ा गया और ग्राम कोड़िया में 5 एकड़ शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था।