16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में लगातार 4 दिन बैंक रहेंगे बंद, जल्द निपटा लें काम

mp news: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने राष्ट्रीयकृत बैंकों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है...।

less than 1 minute read
Google source verification
bank strike

mp news: मध्यप्रदेश में मार्च के महीने में आने वाले दिनों में लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे ऐसे में अगर आपको बैंक से संबंधित कोई काम है तो जल्द निपटा लें वरना आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है। बैंकों के चार दिनों तक लगातार बंद रहने के दो कारण हैं एक तो दो दिवसीय हड़ताल और दूसरा शनिवार और रविवार। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर देश व्यापी हड़ताल का ऐलान किया है जिसका असर मध्यप्रदेश में भी रहेगा।

22 मार्च से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक


यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है जिसके कारण मध्यप्रदेश में भी इन दो दिनों में बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे और बैंकों में काम नहीं होगा। वहीं इससे ठीक पहले 22 तारीख को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक की छुट्टी रहेगी और 23 मार्च को रविवार होने से भी बैंक में छुट्टी रहेगी। फिर सोमवार और मंगलवार को हड़ताल के कारण बैंक बंद रहेंगे।


यह भी पढ़ें- इंडिया-न्यूजीलैंड में कौन जीतेगा फाइनल ! इंदौर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी

ये हैं मांगें…


— बैंकों में पर्याप्त भर्ती
— पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह का कार्यान्वयन
— पेंशन अपडेशन, लंबित मुद्दों का समाधान
— नौकरियों की आउटसोर्सिंग बंद हो
— सभी अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करना।
— सभी कैडर में पर्याप्त भर्ती करना और नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित करना।
— सभी संवर्गों में रिक्त पदों पर पर्याप्त भर्तियां की जाए
— दुर्व्यवहार और हमलों के खिलाफ बैंक कर्मियों को सुरक्षा दी जाए।
— यूएफबीयू की अन्य मांगों का समाधान किया जाए।

यह भी पढ़ें- एमपी के इस शहर से मुंबई-अहमदाबाद के लिए बनेगी लिंक रोड