MP News: राजधानी भोपाल के कोलार के दामखेड़ा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी के पैर बांध कर उसे डंडे से पीटा और फिर बीयर की बोतल से उसके सीने और पैर पर वार कर दिया। इसके बाद महिला का सिर भी चीर डाला। इसके बाद उसे निर्वस्त्र कर घर के पिछले हिस्से में मरने के लिए छोड़ दिया। आरोपी ने इस पूरी वारदात को अपने दो मासूम बच्चों के सामने अंजाम दिया। आरोपी की मां ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
कोलार थाने में पदस्थ एएसआइ वीर मणि पांडे ने बताया है कि आरोपी अरविंद वाल्मिकी का दो महीने पहले उसकी पत्नी से विवाद हुआ, जिसके बाद वह मायके चली गई थी। रविवार रात करीब 8 बजे अरविंद ने पत्नी सकुन बाई (28) को समझौते के लिए बुलवाया और उसके साथ मारपीट की। इस प्राण घातक हमले में महिला के शरीर के लीगामेंट तक बाहर आ गए । आरोपी की मां के कॉल पर पहुंची पुलिस को आरोपी ने समझौते की बात कह कर वापस लौटा दिया था। पुलिस ने महिला(Cruelty with Wife) को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर है।
आरोपी अरविंद वाल्मिकी और सकुन बाई की एक बेटी और एक बेटा है। पुलिस ने जब उनसे बात की तो दोनों डरे हुए थे और फिर पुलिस को उन्होंने पूरी वारदात की जानकारी दी।
आरोपी ने महिला की खून से सनी साड़ी, डंडा और बीयर की बोतल एक बाल्टी में छिपा दी थी। जिसे पुलिस ने तलाशी के दौरान बरामद कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने वो कपड़े भी बरामद किए है जिसे पहन कर आरोपी ने पत्नी को मारा था।
आरोपी की पत्नी घर के पिछले कमरे में अधमरी स्थिति में एक खटिया पर निर्वस्त्र हालत में पुलिस को मिली थी। आरोपी ने उसे पानी से नहला दिया था ताकि उसका खून बह जाए। पुलिस ने आरोपी की मां मुन्नी बाई (58) के कथन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
Published on:
17 Jun 2025 08:46 am