MP News: यॉर्कर एफएक्स और यॉर्कर कैपिटल नाम की फजी फर्म बनाकर एक साल में 23 अरब की ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी का देश में कोई दफ्तर ही नहीं है। एसटीएफ टीम की जांच में यह चौंकाने वाली बात सामने आई है। गैंग हाइटेक अंदाज में ठगी करती है। इसने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सहित 10 राज्यों में कमीशन बेस्ड काम करने वाले गुर्गे रखे। (2300 crore chit fund fraud Case)
ये सोशल मीडिया पर फर्जी कंपनी का लिंक प्रमोट करते और लोगों का भरोसा जीतते। एसटीएफ एआइजी नवीन चौधरी ने बताया कि दिल्ली से गिरफ्तार आरोपियों मदन मोहन कुमार और दीपक शर्मा से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की संख्या अभी और बढ़ने वाली है। एसटीएफ पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
मध्यप्रदेश एसटीएफ मनी ट्रेल पर पड़ताल कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि 23 अरब रुपए का ट्रांजेक्शन कैसे किया। रेटल टेक्नोलॉजी और इंट बिजनेस सॉल्यूशन के अकाउंट से पैसा किन-किन खातों में भेजा गया। अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि ठगी की 90 प्रतिशत रकम दुबई शिफ्ट की। इसे लेकर एसटीएफ की टीम अब इंटरपोल से संपर्क कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू करने पर विचार कर रही है। (2300 crore chit fund fraud Case)
एसटीएफ ने फर्जी कंपनियों के विभिन्न बैंकों के 20 से ज्यादा संदिग्ध खातों में जमा 90 करोड़ रुपए पहले फ्रीज कराए। अब 10 करोड़ रुपए और फ्रीज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में अब तक कुल 100 करोड़ रुपए फ्रीज हो गए। (2300 crore chit fund fraud Case)
आम जनता की गाढ़ी कमाई का गिरोह का परदाफाश करने में पीड़ित को खुलकर सामने आने की जरूरत है। अभी भी ज्यादातर सामने नहीं आ रहे हैं। आप भी इसी कंपनी से निवेश के नाम पर ठगे गए हैं तो एसटीएफ एआइजी नवीन चौधरी 9425064104 से सीधे संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।
Updated on:
22 Jun 2025 11:27 am
Published on:
22 Jun 2025 10:30 am