
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को इस बार परिजनों से खुली मुलाकात करने का मौका नहीं मिलेगा। जेल प्रशासन की ओर से परिसर में नोटिस चस्पा कर दिया है। जिसके चलते परिजनों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। हर साल कैदी रक्षाबंधन, ईद, होली और दीपावली जैसे त्योहारों में खुली मुलाकात करते हैं।
दरअसल, जेल में निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते ईद पर खुली मुलाकात नहीं हो पाएगी। हालांकि, सामान्य मुलाकात की व्यवस्था जारी रहेंगी।
इधर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र में लिखा है कि ईद पर होने वाली खुली मुलाकात बंद रहेगी, लेकिन सामान मुलाकात दी जाएगी।
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने जेल डीजी को पत्र लिखा है कि पिछले पिछले 40-45 वर्षों से त्योहारों पर खुली मुलाकात की परंपरा रही है और इस दौरान कभी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. यह व्यवस्था न केवल मुस्लिम परिवारों, बल्कि बहुसंख्यक समुदाय के परिजनों को भी अपने रिश्तेदारों से मिलने का अवसर देती है। जेल प्रबंधन के इस फैसले से बंदियों और उनके परिवारों में रोष है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि सहानुभूतिपूर्वक विचार कर ईद पर खुली मुलाकात की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
Updated on:
27 Mar 2025 08:42 pm
Published on:
27 Mar 2025 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
