MP News: मध्यप्रदेश के भाजपा विधायकों और सांसदों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए जेपी नड्डा और अमित शाह पचमढ़ी आएंगे।
MP News: मध्यप्रदेश में भाजपा विधायकों और सांसदों के लिए ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी विधायक, सांसद और राज्यसभा सांसद मौजूद रहेंगे। इस ट्रेनिंग कैंप का आयोजन पचमढ़ी में किया जाएगा। इसका उद्धाटन करने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे और समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेताओं के द्वारा लगातार दिए जा रहे विवादित बयानों के कारण ट्रेनिंग सेशन को आयोजित किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग सेशन में राष्ट्रीय मुद्दों पर सोच समझकर और पार्टी लाइन से हटकर बयान न देने के गुर नेताओं को सिखाए जाएंगे। बीते दिनों मंत्री कुंवर विजय शाह, जगदीश देवड़ा, फग्गन सिंह कुलस्ते और नरेंद्र प्रजापति के बयानों से सरकार और पार्टी घेरे में आ गई थी। जिसमें शीर्ष नेतृत्व नाराज था। इसको देखते हुए भाजपा आलाकमान ने तय किया कि अब भाजपा विधायकों और सांसदों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
विधानसभा और लोकसभा चुनावों के बाद हर पांच साल में भारतीय जनता पार्टी पांच साल में प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम आयोजित करती है। यह ट्रेनिंग कैंप साल की शुरुआत में ही आयोजित होना था। मगर, संगठन चुनाव के चलते इसे टाल दिया गया था, लेकिन नेताओं की लगातार विवादित बयानबाजी के कारण ट्रेनिंग सेशन को आयोजित किया गया।