
MP News: मध्यप्रदेश में रिलायंस बॉयो सीएनजी प्लांट लगाने की तैयारी कर रहा है। राजधानी भोपाल सहित कई शहरों ने प्लांट के निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है। बीते दिनों मोहन सरकार की ओर से बॉयो फ्यूल पॉलिसी–2025 को मंजूरी दे दी गई है। जिसमें सरकार ने बॉयो फ्यूल यूनिट लगाने पर कई तरह की छूट देने का ऐलान किया है।
मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सतना और बालाघाट में बॉयो सीएनजी प्लांट लगाने की तैयारी है। दिसंबर 2025 से प्लांट शुरु होने का अनुमान है। अगस्त 2024 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एनुअल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने 100 सीबीजी संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की थी। जिसमें 10 प्लांट एमपी में लगाने हैं। इससे आसपास के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
बॉयो फ्यूल बनाने के लिए फसलों का कचरा, गोबर, सीवेज, फूड वेस्ट को एक टैंक में प्रोसेस किया जाता है। इस टैंक में ऑक्सीजन नहीं होता है। बायोगैस में लगभग 50-60% मीथेन, 30-40% कार्बन डाइऑक्साइड और कुछ अशुद्धियां होती हैं। बायोगैस से कार्बन डाइऑक्साइड, पानी, हाइड्रोजन सल्फाइड जैसी अशुद्धियां हटाई जाती हैं। गैस में लगभग 95% मीथेन तक शुद्ध हो जाती है। इसके बाद यह बायो-सीएनजी बन जाती है। गैस को हाई प्रेशर में कंप्रैस करके सिलेंडरों में भरा जाता है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि बायो फ्यूल योजना-2025 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के "लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट" (LiFE) अभियान के मूल सिद्धांतों के अनुरूप है, जिसमें सतत विकास को प्राथमिकता देते हुए जिम्मेदार उपभोग और उत्पादन पर जोर दिया गया है।
Updated on:
22 Feb 2025 11:04 am
Published on:
22 Feb 2025 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
