
MP News: मध्यप्रदेश में बीजेपी के बाद कांग्रेस भी बड़ी तैयारी में हैं। कांग्रेस अपने कार्यालय को हाईटेक बनाने की तैयारी में जुट गई है। राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे में कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स पर प्रदेश का हेडक्वार्टर बनाने का प्लान शुरु हो गया है।
इसके लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भोपाल समेत कांग्रेस की संपत्तियों की मैपिंग कराई है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित कई बड़े शहरों के कार्यालयों की मैपिंग कराकर दिल्ली मुख्यालय भेजा गया है। पीसीसी चीफ के दखल के बाद प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय हाईटेक बनाने की तैयारी है।
रोशनपुरा चौराहे पर बने कॉम्प्लेक्स की पहले फ्लोर पर जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यालय संचालित हो रहा है। नया ऑफिस बनने के बाद कई कार्यालयों को शिफ्ट किया जा सकेगा। साथ ही प्रदेश आईटी टीम को भी नए हाईटेक कार्यालय में शिफ्ट करने की संभावनाएं हैं। वर्तमान में कॉम्प्लेक्स में 35 दुकानें संचालित की जा रही है। इसी जगह पर कॉम्पलेक्स को तोड़कर नया मुख्यालय बनाने की तैयारी है।
नए कांग्रेस हेडक्वार्टर में अध्यक्ष के साथ छात्र विंग, महिला विंग, सेवादल, आदिवासी, किसान कांग्रेस सहित टीम के बैठने के लिए अलग कक्ष बनाए जाएंगे। नए कार्यालय में बड़े नेताओं के रुकने की व्यवस्था की रहेगी। अभी नेता आते हैं, तो उन्हें होटल किराए से लेना पड़ता है। इसलिए अब ऑफिस में रुकने के लिए व्यवस्था की जाएगी।
Published on:
08 Mar 2025 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
