8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: फिर दुष्कर्म मामले में कांग्रेस विधायक के खिलाफ होगी जांच, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश

MP News: मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष के खिलाफ दुष्कर्म मामले की जांच फिर से होगी।

2 min read
Google source verification
mp news

फोटो- हेमंत कटारे फेसबुक

MP News: मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटेर से कांग्रेस विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ दुष्कर्म मामले की फिर से जांच होगी। इसके लिए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने भोपाल रेंज के डीआईजी की निगरानी में मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं। बता दें कि, हेमंत कटारे कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे सत्यदेव कटारे के पुत्र हैं।

दरअसल, 2 दिसंबर 2024 को हाईकोर्ट के आदेश को मध्यप्रदेश सरकार ने चुनौती दी थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते हुए आदेश दिया है। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गई। जिसमें कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आदेश दिए कि मामले की जांच भोपाल डीआईजी की निगरानी में होगी।


इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि जब तक अगली सुनवाई नहीं की जाए। तब तक हेमंत कटारे की गिरफ्तार नहीं की जाए। वहीं, हेमंत कटारे को जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है।

क्या है पूरा मामला

जनवरी 2018 में कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के ऊपर भोपाल में ही पत्रकारिता की डिग्री कर रही छात्रा ने दुष्कर्म, किडनैपिंग और धमकाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। फरवरी में पीड़िता के द्वारा दावा किया गया कि दोस्ती के बहाने कटारे ने कई शारीरिक शोषण किया। उस दौरान इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। फिर मार्च में कटारे ने आरोप लगाया कि उन्हें पीड़िता झूठे केस में फंसाकर ब्लैकमेलिंग और फिरौती मांग रही है। उन्होंने पीड़िता पर केस दर्ज कराया। अप्रैल में मीडिया से बातचीत में पीड़िता ने कहा कि उसने कटारे पर झूठे आरोप लगाए थे। हेमंत कटारे निर्दोष हैं। मई 2019 में हेमंत कटारे पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली। दिसंबर 2024 में हाईकोर्ट ने हेमंत कटारे को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दे दी। हालांकि, उन्हें जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया था। जनवरी 2025 में मध्यप्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए विशेष अनुमति याचिका दाखिल की। 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की दोबारा जांच के आदेश दिए हैं।