11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिग्विजय सिंह ने किया ऐसा पोस्ट की तमतमा उठी बीजेपी…

mp news: दिग्विजय सिंह ने कांवड़ Vs नमाज का फोटोपोस्ट किया तो मंत्री विश्वास सारंग ने दिया जवाब...।

2 min read
Google source verification
digvijay singh

digvijay singh facebook post

mp news: अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार सुर्खियों की वजह उनके द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया एक पोस्ट है। दिग्विजय सिंह ने जो पोस्ट किया है उससे बीजेपी तमतमा उठी है और मध्यप्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह पर करारा जवाब देते हुए उन्हें मौलाना तक बता दिया है।

दिग्विजय सिंह की पोस्ट से मचा बवाल


दिग्विजय सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें एक तरफ कांवड़ यात्रा दिखाई दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ नमाज पढ़ते लोगों को पुलिस पीटती दिख रही है। कैप्शन में लिखा है एक देश, दो कानून ? दिग्विजय सिंह के इस पोस्ट के बाद बीजेपी तमतमा उठी है और दिग्विजय सिंह पर करारा हमला बोला है। दिग्विजय सिंह का ये पोस्ट खूब वायरल भी हो रहा है जिस पर लोग अलग अलग कमेंट कर रहे हैं।

मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय को बताया मौलाना


मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह के पोस्ट को लेकर उन पर करारा हमला बोला है। विश्वास सारंग ने कहा है- 'मौलाना दिग्विजय सिंह केवल सनातन का विरोध करते हैं, वो कांवड़ यात्रा को भी विवादास्पद करना चाहते हैं। जाकिर नायक का महिमामंडन करने वाले, आंतकियों को संरक्षण देने की बात करने वाले, सेना के ऑपरेशन पर विवाद खड़ा करने वाले, पाकिस्तान परस्ती की बात करने वाले, तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने वाले दिग्विजय सिंह से कुछ और अपेक्षित नहीं हैं। विश्वास सारंग ने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह हर समय हिंदू धर्म, हिंदू साधू-संतों और हिंदू त्यौहारों का अपमान करते आये हैं, इसीलिये उन्हें मौलाना दिग्विजय सिंह कहा जाता है। भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों की इजाद कर उन्होंने सनातन को बदनाम करने का काम किया। हिंदू और सनातन धर्म के किसी भी त्यौहार पर यदि ऐसे टिप्पणी होगी तो यह सहन नहीं किया जायेगा, दिग्विजय सिंह इस मामले में माफी मांगे।'