
MP News: ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक बनाएं रखने के लिए प्रशासन कड़ी मशक्कत कर रहा है। बावजूद इसके यातायात में बाधा बन रही है। इस लिए अब प्रशासन सख्ती के मूड में है। बिना परमिट के सड़कों पर दौड़ रहे करीब 10 हजार ई-रिक्शा को अब शहर की प्रमुख सड़क से हटाने की तैयारी है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने बकायदा प्लान तैयार कर लिया है।
दरअसल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर करीब 11 हजार ई-रिक्शा बिना परमिट के ही दौड़ रहे हैं। जिसके लिए सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा प्रस्ताव दिया गया है कि वीआईपी रोड, लिंक रोड नंबर 1 और 2 और नर्मदापुरम रोड पर ई-रिक्शा के संचालन पर प्रतिबंध लगाया जाए।
हालांकि, ई-रिक्शा को परमिट में शासन की ओर से छूट है। जिसकी वजह से मनमान तरीके से वह कहीं भी खड़े हो जाते हैं और किसी भी रूट पर चलते हैं। इसके कारण से यातायात पर भारी दवाब पड़ता है। इन ई-रिक्शा को शुरू करने का उद्देश्य सिर्फ इतना था कि यह गली, मोहल्ले, कॉलोनियों से लोगों को सिटी बस स्टॉप या आसपास की जगह पर छोड़ दें। मगर, देखते ही देखते ही इनका जमावाड़ा शहर के प्रमुख मार्गों तक पहुंच गया। शहर का बोर्ड ऑफिस चौराहा ई-रिक्शा के भेंट ही चढ़ा हुआ है।
Published on:
18 May 2025 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
