30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्वीर में फिट, जमीन पर अनफिट हो गया ‘Fit India Club’, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित देश के पहले फिट इंडिया क्लब की पोल खुल गई है। उद्घाटन के तीन महीने बाद ही इसके हाल-बेहाल हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गौतम नगर इलाके में इसी साल 19 जनवरी को फिट-इंडिया क्लब का उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने किया था। इसमें सीएम डॉ मोहन यादव और खेल मंत्री विश्वास सांरग भी उपस्थित थे। तीन महीने बीत जाने के बाद ही इसके हाल-बेहाल हो गए हैं।


7 अप्रेल को खेल युवा कल्याण विभाग के मंत्री विश्वास सांरग ने बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि भोपाल में प्रदेश का पहला फिट इंडिया क्लब स्थापित किया गया है। इसी तरह के मॉडल को पूरे प्रदेश में अपनाया जाएगा और क्लब खोले जाएंगे।

जब पत्रिका के हिमांशु सिंह ने ग्राउंड जीरो पर पड़ताल की तो हकीकत और दावे कुछ और ही सामने आए। लोगों के लिए चलने बनाए गए पॉथवे उखड़ने की स्थिति में आ गए हैं। उसके बगल में लगी सीमेंट उधड़ रही हैं। ऐसा स्पॉट सिर्फ एक जगह पर नहीं लगभग 10 जगहों पर दिखा। जहां अभी से ही दरारें आने लगी हैं।


उद्धाटन के दिन जो फव्वारा बनाया गया था कि उसकी जगह पर अब सिर्फ गड्ढा बचा हुआ है। लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए ऑर्गेनिक जूस का स्टॉल भी लगाया गया है, लेकिन उसके अंदर पत्थरों का जमवाड़ा मौजूद है। किताबों को पढ़ने के लिए बनाई गई लाइब्रेरी के अंदर पत्ते पड़े हुए। लाइब्रेरी के निर्माण में भी कई खामियां सामने आई है।


जगह-जगह दरारें


बीच मैदान में खुले में लोहे की छड़े रखी हुई हैं। जो कि किसी न किसी अनहोनी को आमंत्रित कर रही हैं। जिन जगहों पर झूले लगाए थे। उसमें भी दरारें आ गई हैं। साथ-साथ कई झूले और मशीनें खराब पड़ी हुई हैं। क्लब के गार्ड ने बताया कि झूले अभी अच्छे से फिट नहीं किए गए हैं। हम बच्चों और लोगों को झूला झूलने के लिए मना करते हैं, लेकिन हमारी कोई सुनता ही नहीं है।


जिला खेल अधिकारी रूबिका दीवान ने बताया कि अभी हम नगर निगम से एमओयू कर रहे हैं। जूस सेंटर के लिए टेंडर जल्द जारी किए जाएंगे। विभागीय स्तर पर कई काम चल रहे हैं। जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।