
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक आरोपी की को पकड़ने की कोशिश राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात पुलिस कई सालों से कर रही थी। वह जलेबी की दुकान में काम करता पकड़ा गया है। आरोपी करीब पांच से फरार चल रहा था।
कालूराम उर्फ केडी पिछले पांच साल से फरार चल रहा था। उसके ऊपर ड्रग्स तस्करी, आर्म्स एक्ट, शासकीय कार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। आरोपी राजस्थान से भागकर भोपाल आ गया था। इसके बाद उसने भोपाल में सोनगिरी रोड पर स्थित एक जलेबी की दुकान में जलेबी बनाने का काम करने लगा। इसकी सूचना जैसे ही राजस्थान पुलिस को लगी। पुलिस तुरंत पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस को उसका कोई सुराग न मिले इसलिए उसने अपने पास मोबाइल रखना बंद कर दिया था। यहां तक कि उसका घरवालों से भी कोई संपर्क नहीं था। आरोपी के खिलाफ दो स्टैंडिंग वारंट भी था।
कालूराम उर्फ केडी नशीले पदार्थों की सप्लाई, अवैध हथियार और शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसे कई अपराध कर चुका है। पुलिस की डर से केडी ने अपनी पहचान छुपा ली और भोपाल में हलवाई के रूप के काम करने लगा।
Updated on:
10 Nov 2024 01:50 pm
Published on:
10 Nov 2024 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
