
mp news: मध्यप्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून 2025 को प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। राज्य शासन द्वारा जिलेवार मुख्य अतिथि घोषित किए गए हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम मोहन याद तथा केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। भोपाल के टीटी नगर स्थित अटल पथ पर सुबह 6 बजे मुख्य कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संबोधन भी होगा।
-- भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-- देवास में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और रीवा में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-- इंदौर में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-- धार के माण्डव में केन्द्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर और धार जिला मुख्यालय में मंत्री तुलसीराम सिलावट कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-- झाबुआ में मंत्री निर्मला भूरिया और अलीराजपुर में मंत्री नागर सिंह चौहान कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-- खंडवा में मंत्री कुंवर विजय शाह और उज्जैन में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-- शाजापुर में मंत्री इन्दर सिंह परमार और ग्वालियर में मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-- शिवपुरी में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और मुरैना में मंत्री एंदल सिंह कंषाना कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-- भिण्ड में मंत्री राकेश शुक्ला और सिंगरौली में राज्यमंत्री राधा सिंह कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-- सतना में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी और मऊगंज में सांसद जनार्दन मिश्रा और अनूपपुर में राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-- सागर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, दमोह में राज्यमंत्री लखन सिंह पटेल और पन्ना में राज्यमंत्री धर्मेन्द्र भावसिंह लोधी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-- छतरपुर में राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, सीहोर में मंत्री करण सिंह वर्मा और रायसेन में राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-- राजगढ़ में राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार, विदिशा में मंत्री विश्वास सारंग और नर्मदापुरम में मंत्री उदय प्रताप सिंह कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-- हरदा में राज्यमंत्री कृष्णा गौर, जबलपुर में मंत्री राकेश सिंह और नरसिंहपुर में मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-- मंडला में मंत्री संपतिया उईके, बड़वानी में सांसद में गजेन्द्र सिंह पटेल और बुरहानपुर में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-- मंदसौर में सांसद सुधीर गुप्ता, श्योपुर में सांसद में शिवमंगल सिंह तोमर औरसीधी में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-- उमरिया में सांसद शिवनारायण सिंह (लल्लू भैया), कटनी में सांसद सुमित्रा बाल्मीकि और सांसद बंटी विवेक साहू कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-- सिवनी में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, बालाघाट में सांसद भारती पारधी और खरगोन में विधायक बालकृष्ण पाटीदार कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-- रतलाम में विधायक मथुरालाल डामर, आगर मालवा में विधायक माधवसिंह मधु गेहलोत और नीमच में विधायक दिलीप सिंह परिहार कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-- गुना में विधायक पन्नालाल शाक्य, अशोकनगर में विधायक ब्रजेंद्र सिंह यादव, दतिया में विधायक प्रदीप अग्रवाल और मैहर में विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-- शहडोल में विधायक जयसिंह मरावी, टीकमगढ में विधायक हरिशंकर खटीक, निवाडी में विधायक अनिल जैन और बैतूल में विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-- डिंडौरी में विधायक ओमप्रकाश धुर्वे तथा जिला-पांढुर्णा में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Published on:
20 Jun 2025 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
