MP News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बचाव के लिए मध्यप्रदेश राज्य साइबर पुलिस हेडक्वार्टर ने एडवाइजरी जारी की है।
MP News: आजकल सोशल मीडिया के दौर में छोटी-सी चूक भी लोगों के लिए भारी पड़ रही है। सोशल मीडिया के जरिए लोगों की पहुंच तो देश-विदेश तक हो गई है, लेकिन साथ-साथ देश-दुनिया में बैठे साइबर फ्रॉड्स की नजर भी आप पर रहा। जो कि चंद मिनटों में आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बड़ी सेंध लगा सकते हैं।
ऐसे में फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, एक्स जैसे तमाम सोशल मीडिया अकांउट को सुरक्षित रखा एक बड़ी चुनौती है।
यदि आपका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है, या किसी ने आपके नाम से डुप्लिकेट अकाउंट बना लिया है। आपका अकाउंट ब्लॉक या सस्पेंड हो गया है तो आपको मध्यप्रदेश स्टेट साइबर पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा सुझाए गए इन उपायों को करना चाहिए।
मज़बूत और अनोखा पासवर्ड बनाएं
प्रत्येक अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड बनाएं।
पासवर्ड में अपना नाम, जन्मतिथि या आम शब्द रखें।
पासवर्ड को किसी और साइट या ऐप पर इस्तेमाल न करें।
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन रखें
चालू करने से अनजान डिवाइस से लॉगिन पर OTP या कोड मांगा जाएगा।
सुरक्षा चेक-अप का उपयोग इस्तेमाल करें।
यह अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है।
अनजान लोगों की फ्रेड रिकेस्ट स्वीकार न करें
केवल उन्हीं से फ्रेंड बने जिन्हें आप सच में जानते हैं।
संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
लिंक चाहे मैसेज, पोस्ट या ईमेल में हो जांचने के बाद ही उपयोग करें।
किसी लिंक पर शक हो तो तुरंत Report करें।